Maa Ka Pyar

माँ का प्यार, बहन का प्यार
कभी-कभी दुल्हन का प्यार
तेरे प्यार के रंग हज़ार
हो, बसंती रानी, हो, बसंती रानी

माँ का प्यार, बहन का प्यार
कभी-कभी दुल्हन का प्यार
तेरे प्यार के रंग हज़ार
हो, बसंती रानी, हो, बसंती रानी

माँ का प्यार, बहन का प्यार

मंज़िल जानी-अनजानी हो, सफ़र में शहर हो या कोई गाँव
सर पे हमारे डाले ऐसी घनी छाया, जैसे माँ करे ममता की छाँव
मंज़िल जानी-अनजानी हो, सफ़र में शहर हो या कोई गाँव
सर पे हमारे डाले ऐसी घनी छाया, जैसे माँ करे ममता की छाँव

माँ का प्यार, बहन का प्यार
कभी-कभी दुल्हन का प्यार
तेरे प्यार के रंग हज़ार
हो, बसंती रानी, हो, बसंती रानी

माँ का प्यार, बहन का प्यार

कभी होके चंचल गलियों में भागे, कभी राह चलते से टकराए
रोकूँ तो रुके ना, ऐसे मुझको सताए, जैसे नटखट बहना सताए
कभी होके चंचल गलियों में भागे, कभी राह चलते से टकराए
रोकूँ तो रुके ना, ऐसे मुझको सताए, जैसे नटखट बहना सताए

माँ का प्यार, बहन का प्यार
कभी-कभी दुल्हन का प्यार
तेरे प्यार के रंग हज़ार
हो, बसंती रानी, हो, बसंती रानी

माँ का प्यार, बहन का प्यार

कभी, कहीं जानेवाला ऐसा कोई साथी मिले, जिसके बुरे हैं कारोबार
बाहें गले डाल के, वहीं मुझे रोके, कहे, "मत जाओ, बलमा हमार "
कभी, कहीं जानेवाला ऐसा कोई साथी मिले, जिसके बुरे हैं कारोबार
बाहें गले डाल के, वहीं मुझे रोके, कहे, "मत जाओ, बलमा हमार "

माँ का प्यार, बहन का प्यार
कभी-कभी दुल्हन का प्यार
तेरे प्यार के रंग हज़ार



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link