Yeh Hai Aashiqui

बेशर्मियाँ बरबादियाँ
है इश्क़ की शैतानियाँ
है फितूर जो, सर पे सवार हो
जीना भी फिर, दुश्वार हो
किसकी मजाल कोई रोक दे
किसकी मजाल कोई टोक दे
इश्क़े जूनून रुके नहीं

है बावरी, ये आशिक़ी
गुस्ताख़ सी ये आशिक़ी
बेबाक सी ये आशिक़ी

बड़ी है अज़ब, कैसी ये तलब
है ये आशिक़ी
जिद्दी बड़ी, बड़ी सरफिरी
है ये आशिक़ी
होता है यूँ इसका असर
दुनिया जहाँ की ना ख़बर
मज़हब यही ख़ुदा यही
है बावरी, ये आशिक़ी
गुस्ताख़ सी ये आशिक़ी
बेबाक सी ये आशिक़ी
बेख़ौफ़ सी ये आशिक़ी

आशिक़ी

जो ये रंग चढ़े
जो ये संग चले
तो क्या फिकर कोई क्या कहे
ये वो आग है, जो ना बुझ सके
ऐसी बारिशें, जो ना थम सकें
इश्क़े जूनून रुके नहीं
है बावरी, ये आशिक़ी
गुस्ताख़ सी ये आशिक़ी
बेबाक सी ये आशिक़ी
बेख़ौफ़ सी ये आशिक़ी

ये आशिक़ी बावरी
ये आशिक़ी
गुस्ताख़ सी



Credits
Writer(s): Abhishek Arora
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link