Humare Siva Tumhare Aur

हमारे सिवा तुम्हारे और कितने दीवाने हैं?
(हमारे?) हाँ, तुम्हारे और कितने ठिकाने हैं?
क़सम से, किसी को नहीं मैं जानती (अच्छा!)
और किसी को नहीं पहचानती
अरे, छोड़ो-छोड़ो, ये तो बहाने हैं
हमारे सिवा, हाँ, तुम्हारे और कितने दीवाने हैं?

ख़ूबसूरती और वफ़ा
देखी ना दोनों एक जगह
हाँ-हाँ, देखी ना दोनों एक जगह
होते हैं मर्द बड़े शक्की
बात है ये बिल्कुल पक्की

भोली सी आती हो नज़र
हो चंचल, चालाक मगर
औरत का दिल जानें नहीं
आप हमें पहचानें नहीं

छोड़ो-छोड़ो, हम भी सयाने हैं
हमारे सिवा तुम्हारे और कितने दीवाने हैं?

तुम हो परेशाँ किस ग़म से?
राज़-ए-दिल कह दो हम से
अपनी कहो, छोड़ो मेरी
करते हो क्यूँ हेरा-फेरी?

यारों पे तोहमत लगाते नहीं
सब को निशाना बनाते नहीं
ख़ुद हरजाई भँवरे हो तुम
एक जगह कब ठहरे हो तुम?

छोड़ो-छोड़ो, हम तो परवाने हैं
हमारे सिवा तुम्हारे और कितने दीवाने हैं?
क़सम से, किसी को नहीं मैं जानती (अच्छा!)
और किसी को नहीं पहचानती
अरे, छोड़ो-छोड़ो, ये तो बहाने हैं
हमारे सिवा, हाँ, तुम्हारे और कितने दीवाने हैं?



Credits
Writer(s): Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah, Indeewar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link