Hawaa Guzar Gayi

हवा गुज़र गई, पत्ते थे कुछ हिले भी नहीं

हवा गुज़र गई, पत्ते थे कुछ हिले भी नहीं
वो मेरे शहर में आए भी और मिले भी नहीं
हवा गुज़र गई, पत्ते थे कुछ हिले भी नहीं
वो मेरे शहर में आए भी और मिले भी नहीं
हवा गुज़र गई, पत्ते थे कुछ हिले भी नहीं

चराग़ जलते ही फिर शाम उधड़ने लगती है
चराग़ जलते ही फिर शाम उधड़ने लगती है

जो इंतज़ार के लम्हे थे वो सिले भी नहीं
जो इंतज़ार के लम्हे थे वो सिले भी नहीं
वो मेरे शहर में आए भी और मिले भी नहीं
हवा गुज़र गई, पत्ते थे कुछ हिले भी नहीं

ये कैसा रिश्ता हुआ इश्क़ में वफ़ा का भला?
ये कैसा रिश्ता हुआ इश्क़ में वफ़ा का भला?

तमाम उम्र में दो, चार, छः गिले भी नहीं
तमाम उम्र में दो, चार, छः गिले भी नहीं
वो मेरे शहर में आए भी और मिले भी नहीं
हवा गुज़र गई, पत्ते थे कुछ हिले भी नहीं
वो मेरे शहर में आए भी और मिले भी नहीं

वो मेरे शहर में आए भी और मिले भी नहीं
वो मेरे शहर में आए भी और मिले भी नहीं



Credits
Writer(s): Bhupinder Singh, Gulzar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link