Aye Meri Dilruba

"जाम" लोगों ने कहा है तेरे भीगे लब को
एक मैं ही नहीं "कँवल" नाम रखा है उसका
जब भी काग़ज़ पे उतारी है तेरी परछाई
दुनिया वालों नें "ग़ज़ल" नाम रखा है उसका

ऐ मेरी दिलरुबा, मेरी जान-ए-ग़ज़ल
इस जहाँ में नहीं कोई तेरा बदल
ऐ मेरी दिलरुबा, मेरी जान-ए-ग़ज़ल
इस जहाँ में नहीं कोई तेरा बदल

ऐ मेरी दिलरुबा, मेरी जान-ए-ग़ज़ल
इस जहाँ में नहीं कोई तेरा बदल
ऐ मेरी दिलरुबा

तू ख़ुदा की ख़ुदाई का शहकार है
नाज़ है मुझको, तू ही मेरी प्यार है
तू ख़ुदा की ख़ुदाई का शहकार है
नाज़ है मुझको, तू ही मेरी प्यार है

तू अगर है तो जीने का अरमान है
तू अगर है तो जीने का अरमान है
ज़िंदगी क्या है, तू इसकी पहचान है
तेरे मिलने से खिलते हैं दिल के कँवल

इस जहाँ में नहीं कोई तेरा बदल
ऐ मेरी दिलरुबा, मेरी जान-ए-ग़ज़ल
इस जहाँ में नहीं कोई तेरा बदल
ऐ मेरी दिलरुबा

छू लिया जिसने तेरा ये संदल बदन
उसकी नस-नस में आया नया बाँकपन
छू लिया जिसने तेरा ये संदल बदन
उसकी नस-नस में आया नया बाँकपन

चूमती हैं बहारें उसी के क़दम
चूमती हैं बहारें उसी के क़दम
कह दिया प्यार से तूने जिसको "सनम"
तूने चाहा जिसे उसके हैं आजकल

इस जहाँ में नहीं कोई तेरा बदल
ऐ मेरी दिलरुबा, मेरी जान-ए-ग़ज़ल
इस जहाँ में नहीं कोई तेरा बदल
ऐ मेरी दिलरुबा

तेरे रुख़्सार पर मेरा सूरज उगे
लब तेरे देख कर प्यास दिल में जगे
तेरे रुख़्सार पर मेरा सूरज उगे
लब तेरे देख कर प्यास दिल में जगे

तेरी आँखें हैं या रस के प्याले भरे
तेरी आँखें हैं या रस के प्याले भरे
जो तेरा हो गया, उसके सब हो गए
मेरी तक़दीर है तेरी ज़ुल्फ़ों के बल

इस जहाँ में नहीं कोई तेरा बदल
ऐ मेरी दिलरुबा, मेरी जान-ए-ग़ज़ल
इस जहाँ में नहीं कोई तेरा बदल
ऐ मेरी दिलरुबा

ऐ मेरी दिलरुबा
ऐ मेरी दिलरुबा



Credits
Writer(s): Chandan Dass, Ibrahim Ashk
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link