Paree Dhuan

आयी मैं तो आयी नज़ारों के अंजाने एक जहाँ से
लायी मैं तो लायी बहरों के अफ़साने भी वहाँ से
ना-ना मुझे छूना ना, दूर ही रहना परी हूँ मैं

आए कोई मेरे पनाहों में ले जाए ये नज़ारे
देखे कोई मेरे निगाहों में पहचाने ये इशारे
ना-ना मुझे छूना ना, दूर ही रहना परी हूँ मैं
परी हूँ मैं, मुझे ना छूना परी हूँ मैं

फूलों में जो नूर है मेरा ही सुरूर है, हो
आँखों में गुरूर है, ख़्वाबों का क़सूर है
थोड़ा सा क़रार है, थोड़ा सा खुमार है, हो
किसका इंतज़ार है? कैसा इंतज़ार है?
कोई तो ऐसा हो साँसों को मेरी मेहका जाए

आयी मैं तो आयी नज़ारों के अंजाने एक जहाँ से
लायी मैं तो लायी बहरों के अफ़साने भी वहाँ से
ना-ना मुझे छूना ना, दूर ही रहना परी हूँ मैं
परी हूँ मैं, मुझे ना छूना परी हूँ मैं

धीमीं-धीमीं धड़कने, मीठी-मीठी उलझने, ओ-हो
जो भी मेरे पास है, मेरे लिए ख़ास है
देखो मेरी आरज़ू बैठी मेरी रूबरू, ओ-हो
कैसी मेरी जुस्तजू बिखरी है चार सू?
कोई तो ऐसा हो आके जो मेरा दिल ले जाए

आयी मैं तो आयी नज़ारों के अंजाने एक जहाँ से
लायी मैं तो लायी बहरों के अफ़साने भी वहाँ से
ना-ना मुझे छूना ना, दूर ही रहना परी हूँ मैं
परी हूँ मैं, मुझे ना छूना परी हूँ मैं



Credits
Writer(s): Leslie Lewis, Raajesh Johri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link