Mujhe Aisa Mila Moti

मुझे ऐसा मिला मोती
ऐसा मोती कोई सागर में ना होगा
मुझे ऐसा मिला मोती
ऐसा मोती कोई सागर में ना होगा
मुझे ऐसा मिला तारा
ऐसा तारा कोई अंबर में ना होगा

तन जिसका है मनभावन
मन जिसका पावन-पावन
तन जिसका है मनभावन
मन जिसका पावन-पावन

ऐसे वो मिला जैसे के मिले
प्यासी धारती को सावन

मुझे ऐसा मिला मोती
ऐसा मोती कोई सागर में ना होगा
मुझे ऐसा मिला तारा
ऐसा तारा कोई अंबर में ना होगा

महलों से मैं कब मानी
दौलत को ना दौलत जानी
महलों से मैं कब मानी
दौलत को ना दौलत जानी

सारा ही जहाँ सूरत देखे
मैं सीरत के दीवानी

मुझे ऐसा मिला मोती
ऐसा मोती कोई सागर में ना होगा
मुझे ऐसा मिला तारा
ऐसा तारा कोई अंबर में ना होगा

वो जफ़ा करें, सह लूँगी
वो गिला करें, सह लूँगी
वो जफ़ा करें, सह लूँगी
वो गिला करें, सह लूँगी

जिस हाल में वो रखे मुझको
उस हाल में मैं रह लूँगी

मुझे ऐसा मिला मोती
ऐसा मोती कोई सागर में ना होगा
मुझे ऐसा मिला तारा
ऐसा तारा कोई अंबर में ना होगा



Credits
Writer(s): Anandji V. Shah, Kalyanji V. Shah, Shyamlal Harlal Rai Indivar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link