Nazuk Nazuk Hoon (From "Pehchaan")

नाज़ुक, नाज़ुक, नाज़ुक, तू है नाज़ुक बड़ी
नाज़ुक, नाज़ुक, नाज़ुक, तू है नाज़ुक बड़ी

नाज़ुक, नाज़ुक, नाज़ुक, मैं हूँ नाज़ुक बड़ी
नाज़ुक, नाज़ुक, नाज़ुक, मैं हूँ नाज़ुक बड़ी
नज़रों से डरूँ, करूँ, मैं क्या करूँ?
हाए, नज़रों से डरूँ, करूँ, मैं क्या करूँ?

आयी कैसी मुश्किल घड़ी
तेरे पीछे दुनिया पड़ी
आयी कैसी मुश्किल घड़ी
मेरे पीछे दुनिया पड़ी

नाज़ुक, नाज़ुक, नाज़ुक, मैं हूँ नाज़ुक बड़ी
नाज़ुक, नाज़ुक, नाज़ुक, मैं हूँ नाज़ुक बड़ी
नज़रों से डरूँ, करूँ, मैं क्या करूँ?
हाँ, नज़रों से डरूँ, करूँ, मैं क्या करूँ?

आयी कैसी मुश्किल घड़ी
तेरे पीछे दुनिया पड़ी
आयी कैसी मुश्किल घड़ी
मेरे पीछे दुनिया पड़ी

लिख दे मेरे दिल पे तेरी प्रेम कहानी
कर दे मेरे नाम सनम अपनी जवानी
लिख दे मेरे दिल पे तेरी प्रेम कहानी
कर दे मेरे नाम सनम अपनी जवानी

अपनी आँखों का सपना बना ले
मेरे महबूब मुझे अपना बना ले
आ यहाँ, आ वहाँ क्यूँ है खड़ी?
आ यहाँ, आ वहाँ क्यूँ है खड़ी?

नाज़ुक, नाज़ुक, नाज़ुक, मैं हूँ नाज़ुक बड़ी
नाज़ुक, नाज़ुक, नाज़ुक, मैं हूँ नाज़ुक बड़ी
नज़रों से डरूँ, करूँ, मैं क्या करूँ?
नज़रों से डरूँ, करूँ, मैं क्या करूँ?

आयी कैसी मुश्किल घड़ी
तेरे पीछे दुनिया पड़ी
आयी कैसी मुश्किल घड़ी
मेरे पीछे दुनिया पड़ी

रंग नया, रूप नया सोख फ़साने
एक नहीं, मेरे यहाँ कितने दीवाने
ओ, रंग नया, रूप नया सोख फ़साने
एक नहीं, मेरे यहाँ कितने दीवाने

कोई आ के ज़रा मुझको बचा ले
अपनी बाँहों में मुझको छुपा ले
क्या कहूँ, मैं यहाँ कैसे बची?
क्या कहूँ, मैं यहाँ कैसे बची?

नाज़ुक, नाज़ुक, नाज़ुक, तू है नाज़ुक बड़ी
नाज़ुक, नाज़ुक, नाज़ुक, तू है नाज़ुक बड़ी
नज़रों से डरूँ, करूँ, मैं क्या करूँ?
नज़रों से डरूँ, करूँ, मैं क्या करूँ?

आयी कैसी मुश्किल घड़ी
तेरे पीछे दुनिया पड़ी
आयी कैसी मुश्किल घड़ी
मेरे पीछे दुनिया पड़ी



Credits
Writer(s): Sameer, Milind Shrivastav, Anand Shrivastav
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link