Jise Hasna Rona Hai - From "Awara Paagal Deewana"

जिसे हँसना-रोना है, वो प्यार करे
जिसे पागल होना है, वो प्यार करे
ओ, जिसे पाना-खोना है, वो प्यार करे
हर सितम जो सहे, दर्द-ओ-ग़म जो सहे
मेरी जाँ वो प्यार करे

जिसे हँसना-रोना है, वो प्यार करे
जिसे पागल होना है, वो प्यार करे
हर सितम जो सहे, दर्द-ओ-ग़म जो सहे
मेरी जाँ वो प्यार करे

जिसे हँसना-रोना है, वो प्यार करे
जिसे पागल होना है, वो प्यार करे

कभी दिल इस में तड़पे, कभी इसमें मिले आराम
कभी नाम हुआ इसमें, कभी इसमें हुए बदनाम

कभी दिल इस में तड़पे, कभी इसमें मिले आराम
कभी नाम हुआ इसमें, कभी इसमें हुए बदनाम

एक पल का मिलान इसमें, बरसों की जुदाई है
इसमें रंग रंगलियाँ है, इसमें तन्हाई है
इसमें रंग रंगलियाँ है, इसमें तन्हाई है

जिसे हँसना-रोना है, वो प्यार करे
जिसे पागल होना है, वो प्यार करे
हर सितम जो सहे, दर्द-ओ-ग़म जो सहे
मेरी जाँ वो प्यार करे

जिसे हँसना-रोना है, वो प्यार करे
ओ, जिसे पागल होना है, वो प्यार करे

फूलों की सेज भी है, काँटों का बिस्तर भी
जीने का मज़ा है तो मरने का डर भी

फूलों की सेज भी है, काँटों का बिस्तर भी
जीने का मज़ा है तो मरने का डर भी

होते हैं खफ़ा रब से, जग से लड़ जाते हैं
जो इस के दीवाने हैं सूली चढ़ जाते हैं
जो इस के दीवाने हैं सूली चढ़ जाते हैं
जिसे ख्वाब संजोना है, वो प्यार करे

ओ, जिसे हँसना-रोना है, वो प्यार करे
जिसे पागल होना है, वो प्यार करे
हर सितम जो सहे, दर्द-ओ-ग़म जो सहे
मेरी जाँ वो प्यार करे

जिसे हँसना-रोना है, वो प्यार करे
जिसे पागल होना है, वो प्यार करे
जिसे पाना-खोना है, वो प्यार करे



Credits
Writer(s): Sanjeev Darshan, Sameer Lalji Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link