Dil Haara (From "Tashan")

पागल मनवा, कैसे भागे रे पागल मनवा
ताबड़-तोड़ नाच लूँ, नाच लूँ
नाच लूँ, नाच लूँ रे (नाच लूँ, नाच लूँ)

हो-हो, ५६ तारे तोड़ नाच लूँ, सूरज-चंदा मोड़ नाच लूँ
अब तो ताबड़-तोड़ नाच लूँ, मैं तो बंजारा रे
हो-हो, ५६ तारे तोड़ नाच लूँ, सूरज-चंदा मोड़ नाच लूँ
अब तो ताबड़-तोड़ नाच लूँ, मैं तो बंजारा रे

बनके आवारा मैं किस मेले में पहुँच गया हूँ?
कोई तो रोको, खो जाऊँ रे
मस्ती का मारा, मैं क्या बोलूँ? ये किसे कहूँ मैं?
दिल का मैं हारा हो जाऊँ रे

दिल हारा रे, दिल हारा-हारा, दिल हारा-हारा, मैं हारा
ओ, यारा रे, दिल हारा-हारा, दिल हारा-हारा, मैं हारा
दिल हारा रे, दिल हारा-हारा, दिल हारा-हारा, मैं हारा

आज अकेले हर इक हालात से आगे
ज़ुबानी बात से आगे चला आया
हर तारे की आँख में आँखें डाले
चाँदनी रात से आगे चला आया

किस को बोलूँ मैं? कैसे बोलूँ मैं?
कोई मुझको बता के जा, कोई तो बता जा रे

दिल हारा रे, दिल हारा-हारा, दिल हारा-हारा, मैं हारा
ओ, यारा रे, दिल हारा-हारा, दिल हारा-हारा, मैं हारा
दिल हारा रे, दिल हारा-हारा, दिल हारा-हारा, मैं हारा

हो, रस्ता बोला रे कि थक जाएगा
बीच में रुक जाएगा, अभी रुक जा
अरे, आगे जा के गरज के आँधी होगी
गरज के तूफ़ाँ होगा, अभी रुक जा

मैं तो दीवाना, बोला, "आ जाना
दोनों संग में चलेंगे, हाँ, आ भी जा, तू आजा रे"

दिल हारा रे, दिल हारा-हारा, दिल हारा-हारा, मैं हारा
ओ, यारा रे, दिल हारा-हारा, दिल हारा-हारा, मैं हारा
दिल हारा रे, दिल हारा-हारा, दिल हारा-हारा, मैं हारा

ताबड़-तोड़ नाच लूँ, होय

दिल हारा, दिल हारा...
दिल हारा रे, दिल...
दिल हारा रे, दिल हारा-हारा, दिल हारा-हारा
मैं यारा-यारा, मैं यारा-यारा, मैं हारा...

दिल हारा रे, दिल हारा रे, दिल हारा रे
मैं यारा रे, मैं यारा रे, दिल हारा रे
दिल हारा, मैं यारा, मैं यारा, मैं यारा
दिल हारा, मैं यारा, मैं यारा, मैं यारा
दिल हारा रे...



Credits
Writer(s): Shekhar Ravjiani, Piyush Mishra, Vishal Dadlani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link