Fuddu Ka Jalwa

शुक्र ग्रह में है दम, हो गई ख़तम problem
शुक्र ग्रह में है दम, हो गई ख़तम problem
चलने लगी मेरी rail, engine में भी full है तेल

अरे, मैं वक़्त का मारा, समझो ना बेचारा
मुझको मिली है energy नई

पिंजरे से तोता उड़ा, फ़ुद्दू का जलवा बड़ा
पिंजरे से तोता उड़ा, फ़ुद्दू का जलवा बड़ा

Sad-sad था, mood bad था
ना लाभ romance था
अरे, खाना था, पीना था, हँसना था, रोना था
Meeting का no chance था

हाए, sad-sad था, mood bad था
ना लाभ romance था
अरे, खाना था, पीना था, हँसना था, रोना था
Meeting का no chance था

चक्कर चलाना पड़ा, मैं तो हूँ शाना बड़ा
पिंजरे से तोता उड़ा, फ़ुद्दू का जलवा बड़ा
पिंजरे से तोता उड़ा, फ़ुद्दू का जलवा बड़ा

लोटा था बिन पैंदे का
ये थी कहानी मेरी
ज्वालामुखी सी थी, प्यासी, अधूरी सी
तपती जवानी मेरी

हाए, लोटा था बिन पैंदे का
ये थी कहानी मेरी
ज्वालामुखी सी थी, प्यासी, अधूरी थी
तपती जवानी मेरी

मौके पे चौका जड़ा, मैं हूँ खिलाड़ी बड़ा
पिंजरे से तोता उड़ा, फ़ुद्दू का जलवा बड़ा
पिंजरे से तोता उड़ा, फ़ुद्दू का जलवा बड़ा

(पिंजरे से तोता उड़ा, फ़ुद्दू का जलवा बड़ा)
(पिंजरे से तोता उड़ा, फ़ुद्दू का जलवा बड़ा)



Credits
Writer(s): Rana Mazumdar, Arbind Kaushal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link