Pungi

बंगले के पीछे है ताला
घुसूँ कहाँ से मैं साला
लैला की खिड़की खुली है
खिड़की के नीचे है नाला
खिड़की पे कोई खड़ा है
लैला का टाँका भिड़ा है
मज़े उड़ाती है मेरी मोहब्बत स्मूच मार के

ओ मेरी जाँ, ओ मेरी जाँ
मेरे को मजनूँ बना कर
कहाँ चल दी, कहाँ चल दी
प्यार की पुंगी बजा कर

ओ मेरी जाँ, ओ मेरी जाँ
मेरे को मजनूँ बना कर
कहाँ चल दी, कहाँ चल दी
प्यार की पुंगी बजा कर

बंगले के पीछे है ताला
घुसूँ कहाँ से मैं साला
लैला की खिड़की खुली है
खिड़की के नीचे है नाला
खिड़की पे कोई खड़ा है
लैला का टाँका भिड़ा है
मज़े उड़ाती है मेरी मोहब्बत स्मूच मार के

ओ मेरी जाँ, ओ मेरी जाँ
मेरे को मजनूँ बना कर
कहाँ चल दी, कहाँ चल दी
प्यार की पुंगी बजा कर

ओ मेरी जाँ, ओ मेरी जाँ
मेरे को मजनूँ बना कर
कहाँ चल दी, कहाँ चल दी
प्यार की पुंगी बजा कर

सबको तो प्रसाद बाँटे
मैं माँगूँ तो मुझको डाँटें
औरों के गालों पे पप्पी
मेरे ही गालों पे चांटे
लैला है क्रिकेट के जैसी
तबले पे तिरकिट के जैसी
लिपस्टिक का ठप्पा लगाती है गालों पे स्मूच मार के

ओ मेरी, ओ मेरी
ओ मेरी, मेरी, मेरी
मेरी आह, ओ मेरी उह
मेरे को मजनूँ बना कर
कहाँ चल दी, कहाँ चल दी
प्यार की उह बजा कर

ओ मेरी जाँ, ओ मेरी जाँ
मेरे को मजनूँ बना कर
कहाँ चल दी, कहाँ चल दी
प्यार की पुंगी बजा कर

ओ मेरी जाँ, ओ मेरी जाँ
मेरे को मजनूँ बना कर
कहाँ चल दी, कहाँ चल दी
प्यार की पुंगी बजा कर

P to the u to the n to the g to the i the pungi pungi
नए ज़माने कि लैला हु मैं तेरी पुंगी बजा के रहूंगी
P to the u to the n to the g to the i the pungi pungi
नए ज़माने कि लैला हु मैं तेरी पुंगी बजा के रहूंगी

Love you my honey, you're very funny
Now spend all your money, my macho my stud
My koochi my poochi please get my gucci
Even if you have to sell all of your blood

हाय झूठी कसमें झूठे वादे
मुझे इंग्लिश में रटा कर
कहाँ चल दी, कहाँ चल दी
प्यार की पुंगी बजा कर

ओ मेरी जाँ, ओ मेरी जाँ
मेरे को मजनूँ बना कर
कहाँ चल दी, कहाँ चल दी
प्यार की पुंगी बजा कर

ओ मेरी जाँ, ओ मेरी जाँ
मेरे को मजनूँ बना कर
कहाँ चल दी, कहाँ चल दी
प्यार की पुंगी बजा कर



Credits
Writer(s): Amitabh Bhattacharya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link