Dil Mera Muft Ka (Remix)

यूँ तो प्रेमी ७५ हमारे

यूँ तो प्रेमी ७५ हमारे
ले जा तू, कर ७७ इशारे
दिल मेरा मुफ़्त का

खामखा ही तरसते बेचारे
ले जा तू, कर ७७ इशारे
दिल मेरा मुफ़्त का
दिल मेरा मुफ़्त का

दिल के दुकानदार हैं दूसरे भी
हम थोड़ा अच्छे हैं, वो हैं फ़रेबी

दिल के दुकानदार हैं दूसरे भी
हम थोड़ा अच्छे हैं, वो हैं फ़रेबी
महँगा है दिल, सबके बस का नहीं ये
बिकना है पर तेरी ख़ातिर मुझे भी

आज बाज़ार ही बिक गया रे
ले जा तू, कर ७७ इशारे
दिल मेरा मुफ़्त का

यूँ तो प्रेमी ७५ हमारे
ले जा तू, कर ७७ इशारे
दिल मेरा मुफ़्त का

सोचा तुम्हारा भी दिल हम खरीदें
क्या दाम है? बोलो, काटो रसीदें
(हाय, होए!)

सोचा तुम्हारा भी दिल हम खरीदें
क्या दाम है? बोलो, काटो रसीदें
फिर तुमसे करवा लें, जैसा भी चाहें
नज़रें तुम्हारी, मेरी हाज़िरी दें

पर तुम्हारी हैं नज़रों से हारे
ले जा तू, कर ७७ इशारे
दिल मेरा मुफ़्त का

यूँ तो प्रेमी ७५ हमारे
ले जा तू, कर ७७ इशारे
दिल मेरा मुफ़्त का
दिल मेरा मुफ़्त का



Credits
Writer(s): Neelesh Misra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link