Humsafar Chahiye

(हमसफ़र चाहिए, उम्र-भर चाहिए)
(हमसफ़र चाहिए, उम्र-भर चाहिए)

(हमसफ़र चाहिए, उम्र-भर चाहिए)
(हमसफ़र चाहिए, उम्र-भर चाहिए)

आपके प्यार की इक नज़र चाहिए
आपके प्यार की इक नज़र चाहिए
दिल है बेघर, इसे एक घर चाहिए

बस यूँ ही देख कर मुस्कुराती रहो
बस यूँ ही देख कर मुस्कुराती रहो
बस यूँ ही देख कर मुस्कुराती रहो

ये सहारा मुझे उम्र-भर चाहिए
दिल है बेघर, इसे एक घर चाहिए
(हमसफ़र चाहिए, उम्र-भर चाहिए)

आपके प्यार की इक नज़र चाहिए
दिल है बेघर, इसे एक घर चाहिए

बस यूँ ही देख कर मुस्कुराते रहो
बस यूँ ही देख कर मुस्कुराते रहो
बस यूँ ही देख कर मुस्कुराते रहो

ये सहारा मुझे उम्र-भर चाहिए
दिल है बेघर, इसे एक घर चाहिए
(हमसफ़र चाहिए, उम्र-भर चाहिए)

तुम हो मेरे सनम, तुम हो मेरे ख़ुदा
तुम हो सब से अलग, तुम हो सब से जुदा

सोचता हूँ, तुम्हें दूँ मैं सौग़ात क्या
दिल तो देते हैं सब, दिल की औक़ात क्या
सोचता हूँ, तुम्हें दूँ मैं सौग़ात क्या
दिल तो देते हैं सब, दिल की औक़ात क्या

जान हाज़िर है मेरी अगर चाहिए
दिल है बेघर, इसे एक घर चाहिए
(हमसफ़र चाहिए, उम्र-भर चाहिए)

मैं अकेली रही तो बिखर जाऊँगी
आसरा तुम ना दोगे तो मर जाऊँगी

ये ना समझो कि है दो क़दम का सफ़र
ये सफ़र तो है लाखों जनम का सफ़र
ये ना समझो कि है दो क़दम का सफ़र
ये सफ़र तो है लाखों जनम का सफ़र

इस सफ़र में कोई हमसफ़र चाहिए
दिल है बेघर, इसे एक घर चाहिए
आपके प्यार की इक नज़र चाहिए
दिल है बेघर, इसे एक घर चाहिए

बस यूँ ही देख कर मुस्कुराती रहो
बस यूँ ही देख कर मुस्कुराते रहो

ये सहारा मुझे उम्र-भर चाहिए
मेरे मालिक, दुआ में असर चाहिए
दिल है बेघर, इसे एक घर चाहिए
इस सफ़र में कोई हमसफ़र चाहिए

(हमसफ़र चाहिए, उम्र-भर चाहिए)
(हमसफ़र चाहिए, उम्र-भर चाहिए)



Credits
Writer(s): Rahat Indori
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link