Maa Tere Jaisa

माँ तेरे जैसा कोई कहीं ना
माँ तेरे जैसा कोई कहीं ना
सारे ज़माने में, सारे ज़माने में
सारे ज़माने में, सारे ज़माने में
माँ तेरे जैसा कोई कहीं ना

गुस्सा तेरा शहद-नीम सा
प्यार भी तुझ सा नहीं है
ओ माँ, ओ माँ
माँ, ओ माँ

तुझ से ज़्यादा चाहूँ मैं तुझको
माँ तू मेरी हमनशीं है
लब हैं मेरे कहने को लेकिन
इन पे तेरी ही हँसी है

जीना ना तेरे बिना, जीना ना तेरे बिना
जीना ना तेरे बिना, जीना ना तेरे बिना
माँ तेरे जैसा कोई कहीं ना

साँसों की डोरी तुझ से जुड़ी है
टूटी तो मर जाऊँगा माँ
ओ माँ, ओ माँ
माँ, ओ माँ

अक्सर ख़यालों में देखा है मैंने
गोद में अपनी तुझको
मैं भी सुनाता हूँ लोरी तुझको
जैसे सुनाती तू मुझको

क्या है तुझे ये पता? क्या है तुझे ये पता? (माँ)
क्या है तुझे ये पता? माँ, क्या है तुझे ये पता?

(माँ तेरे जैसा) कोई कहीं ना
सारे ज़माने में, सारे ज़माने में
माँ तेरे जैसा कोई कहीं ना
सारे ज़माने में, सारे ज़माने में



Credits
Writer(s): Sajan Agrawal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link