Dil Apna Aur Preet Parai (From "Dil Apna Aur Preet Parai")

दिल अपना और प्रीत पराई
किस ने है ये रीत बनाई?
आँधी में एक दीप जलाया
और पानी में आग लगाई

दिल अपना और प्रीत पराई
किस ने है ये रीत बनाई?
दिल अपना...

है दर्द ऐसा कि सहना है मुश्किल
दुनिया वालों से कहना है मुश्किल
घिर के आया है तूफ़ान ऐसा
बच के साहिल पे रहना है मुश्किल

घिर के आया है तूफ़ान ऐसा
बच के साहिल पे रहना है मुश्किल

दिल अपना और प्रीत पराई
किस ने है ये रीत बनाई?
आँधी में एक दीप जलाया
और पानी में आग लगाई
दिल अपना...

दिल को सँभाला, ना दामन बचाया
फैली जब आग, तब होश आया
ग़म के मारे, पुकारें किसे हम?
हम से बिछड़ा हमारा ही साया

ग़म के मारे, पुकारें किसे हम?
हम से बिछड़ा हमारा ही साया

दिल अपना और प्रीत पराई
किस ने है ये रीत बनाई?
आँधी में एक दीप जलाया
और पानी में आग लगाई
दिल अपना...



Credits
Writer(s): Jaikshan Shankar, Shailendra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link