Main Akela Apni Dhun Men Magan (From "Man Pasand")

मैं अकेला अपनी धुन में मगन
ज़िन्दगी का मज़ा लिए जा रहा था
मैं अकेला अपनी धुन में मगन
ज़िन्दगी का मज़ा लिए जा रहा था
के तुम मिल गए

तुम्हारा मुस्कुराना, खिलखिलाना
तुम्हारा तुनकना, तुम्हारा तिलमिलाना

तुम्हारे क़दमों की आहट, तुम्हारी आँखों की मस्ती
तुम्हारे बालों की खुशबू इनसे मुझे क्या है हासिल
फिर भी ये है मेरी आदत में शामिल, शामिल

मेरे दिल में दर्द है, दया है, तुम्हारे लिए कुछ है
मत पूछो क्या है, मत पूछो क्या है
मेरे दिल में दर्द है, दया है, तुम्हारे लिए कुछ है
मत पूछो क्या है, मत पूछो क्या है

मैं नेक दिल हूँ बुरा क्या सोचूँ
मैं नेक दिल हूँ बुरा क्या सोचूँ
तुम्हारी मोहब्बत, तुम्हारी वफ़ा इनसे मुझे क्या है हासिल
फिर भी ये है मेरी आदत में शामिल, शामिल

तुम दूर चली गई तो कैसे बीतेगी ये ज़िंदगानी?
अधूरी रहेगी हमारी और तुम्हारी कहानी

तुम्हारा सजना-सँवरना, झीलमिल निखारना
तुम्हारा गुनगुनाना, गीत गाना

मेरे सपनों का सच हो जाना, सच हो जाना
मेरी मनपसंद बन जाना इनसे मुझे क्या है हासिल
फिर भी ये है मेरी आदत में शामिल, शामिल

मैं अकेला अपनी धुन में मगन
ज़िन्दगी का मज़ा लिए जा रहा था



Credits
Writer(s): Khanna Amit Jawaharlal, Nagrath Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link