Pal Bhar Mein Yeh Kya Ho Gaya (From "Swami")
पल भर में ये क्या हो गया?
वो मैं गई, वो मन गया
चुनरी कहे, "सुन री पवन
सावन लाया अब के सजन"
दिन भर मुझे यूँ सताए
उन बिन अब तो रहा नहीं जाए
उन बिन अब तो रहा नहीं जाए
पल भर में ये क्या हो गया?
वो मैं गई, वो मन गया
चुनरी कहे, "सुन री पवन
सावन लाया अब के सजन"
दिन भर मुझे यूँ सताए
उन बिन अब तो रहा नहीं जाए
उन बिन अब तो रहा नहीं जाए
आशा की छोटी सी नैय्या, लेके चली पुरवैया
डोले-डोले झुमका बोले, छुपके से ये भेद खोले
आ जाएगा, आ जाएगा प्यार से तुम बुलाना
पल भर में ये क्या हो गया?
वो मैं गई, वो मन गया
चुनरी कहे, "सुन री पवन
सावन लाया अब के सजन"
दिन भर मुझे यूँ सताए
उन बिन अब तो रहा नहीं जाए
उन बिन अब तो रहा नहीं जाए
आयी बहारें सिमट के, कहने लगी वो लिपट के
"चोरी-चोरी चलो, गोरी, थामे हुए बैयाँ मोरी
मिल जाएगा, मिल जाएगा तुमको वहीं दीवाना"
पल भर में ये क्या हो गया?
वो मैं गई, वो मन गया
चुनरी कहे, "सुन री पवन
सावन लाया अब के सजन"
दिन भर मुझे यूँ सताए
उन बिन अब तो रहा नहीं जाए
उन बिन अब तो रहा नहीं जाए
वो मैं गई, वो मन गया
चुनरी कहे, "सुन री पवन
सावन लाया अब के सजन"
दिन भर मुझे यूँ सताए
उन बिन अब तो रहा नहीं जाए
उन बिन अब तो रहा नहीं जाए
पल भर में ये क्या हो गया?
वो मैं गई, वो मन गया
चुनरी कहे, "सुन री पवन
सावन लाया अब के सजन"
दिन भर मुझे यूँ सताए
उन बिन अब तो रहा नहीं जाए
उन बिन अब तो रहा नहीं जाए
आशा की छोटी सी नैय्या, लेके चली पुरवैया
डोले-डोले झुमका बोले, छुपके से ये भेद खोले
आ जाएगा, आ जाएगा प्यार से तुम बुलाना
पल भर में ये क्या हो गया?
वो मैं गई, वो मन गया
चुनरी कहे, "सुन री पवन
सावन लाया अब के सजन"
दिन भर मुझे यूँ सताए
उन बिन अब तो रहा नहीं जाए
उन बिन अब तो रहा नहीं जाए
आयी बहारें सिमट के, कहने लगी वो लिपट के
"चोरी-चोरी चलो, गोरी, थामे हुए बैयाँ मोरी
मिल जाएगा, मिल जाएगा तुमको वहीं दीवाना"
पल भर में ये क्या हो गया?
वो मैं गई, वो मन गया
चुनरी कहे, "सुन री पवन
सावन लाया अब के सजन"
दिन भर मुझे यूँ सताए
उन बिन अब तो रहा नहीं जाए
उन बिन अब तो रहा नहीं जाए
Credits
Writer(s): Khanna Amit Jawaharlal, Nagrath Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Other Album Tracks
- Chand Churake Laya Hoon (From "Devata")
- Din Maheene Saal (From "Avtaar")
- Tota Maina Ki Kahani (From "Fakira")
- Hazaar Rahen Mud Ke Dekhin (Duet Version) [From "Masoom"]
- Ankhon Men Humne Aapke Sapne (From "Thodi Si Bewafai")
- Silli Hawa Chhoo Gai (From "Libaas")
- Ajnabi Kaun Ho Tum (From "Sweekar Kiya Maine")
- Dil Mein Tujhe Bithakar (From "Fakira")
- Pal Bhar Mein Yeh Kya Ho Gaya (From "Swami")
Altri album
- Only Love - Lata Jhankar Beats
- Just Romance - Lata Jhankar Hits
- Voice of 80S Lata Mangeshkar
- Kholo Man Ka Dwaar
- The Nightingale - Lata Mangeshkar's Evergreen Hits
- Mere Paon Mein Mehandi Lagi Hai - Single
- Lata Mangeshkar Most Loved Songs
- Remembering Lata Mangeshkar
- Lata Mangeshkar Golden Hits
- Lata Mangeshkar All Time Favourite
© 2023 All rights reserved. Rockol.com S.r.l. Website image policy
Rockol
- Rockol only uses images and photos made available for promotional purposes (“for press use”) by record companies, artist managements and p.r. agencies.
- Said images are used to exert a right to report and a finality of the criticism, in a degraded mode compliant to copyright laws, and exclusively inclosed in our own informative content.
- Only non-exclusive images addressed to newspaper use and, in general, copyright-free are accepted.
- Live photos are published when licensed by photographers whose copyright is quoted.
- Rockol is available to pay the right holder a fair fee should a published image’s author be unknown at the time of publishing.
Feedback
Please immediately report the presence of images possibly not compliant with the above cases so as to quickly verify an improper use: where confirmed, we would immediately proceed to their removal.