Pal Bhar Mein Yeh Kya Ho Gaya (From "Swami")

पल भर में ये क्या हो गया?
वो मैं गई, वो मन गया
चुनरी कहे, "सुन री पवन
सावन लाया अब के सजन"

दिन भर मुझे यूँ सताए
उन बिन अब तो रहा नहीं जाए
उन बिन अब तो रहा नहीं जाए

पल भर में ये क्या हो गया?
वो मैं गई, वो मन गया
चुनरी कहे, "सुन री पवन
सावन लाया अब के सजन"

दिन भर मुझे यूँ सताए
उन बिन अब तो रहा नहीं जाए
उन बिन अब तो रहा नहीं जाए

आशा की छोटी सी नैय्या, लेके चली पुरवैया
डोले-डोले झुमका बोले, छुपके से ये भेद खोले
आ जाएगा, आ जाएगा प्यार से तुम बुलाना

पल भर में ये क्या हो गया?
वो मैं गई, वो मन गया
चुनरी कहे, "सुन री पवन
सावन लाया अब के सजन"

दिन भर मुझे यूँ सताए
उन बिन अब तो रहा नहीं जाए
उन बिन अब तो रहा नहीं जाए

आयी बहारें सिमट के, कहने लगी वो लिपट के
"चोरी-चोरी चलो, गोरी, थामे हुए बैयाँ मोरी
मिल जाएगा, मिल जाएगा तुमको वहीं दीवाना"

पल भर में ये क्या हो गया?
वो मैं गई, वो मन गया
चुनरी कहे, "सुन री पवन
सावन लाया अब के सजन"

दिन भर मुझे यूँ सताए
उन बिन अब तो रहा नहीं जाए
उन बिन अब तो रहा नहीं जाए



Credits
Writer(s): Khanna Amit Jawaharlal, Nagrath Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link