Aake Seedhi Lage Dil Pe Jaise (From "Half Ticket")

आके सीधी लगी दिल पे जैसे कटरिया, ओ, सँवरिया, ओए
आके सीधी लगी दिल पे जैसे कटरिया, ओ, सँवरिया, ओए-होए
ओ, तेरी तिरछी नज़रिया...

ले गई मेरा दिल तेरी जुल्मी नजरिया, ओ, गुजरिया, ओए
ले गई मेरा दिल तेरी जुल्मी नजरिया, ओ, गुजरिया, ओए-होए-होए
ओ, जाने सारी नगरिया...
आके सीधी लगी दिल पे जैसे कटरिया, ओ, सँवरिया

मेरी गली आते हो क्यूँ बार-बार?
छेड़-छेड़ जाते हो क्यूँ दिल के तार?
ओ, सैयाँ, ओ, सैयाँ, ओ, सैयाँ, पड़ूँ तोरे पैयाँ
मेरी गली आते हो क्यूँ बार-बार?
छेड़-छेड़ जाते हो क्यूँ दिल के तार?

क्या मैं करूँ? गोरी, मुझे तुझसे है प्यार
जो ना तुझे देखूँ ना आए क़रार
हो गोरी, हो गोरी, हो गोरी, बढ़ के बुद्धन चीरवी टकर
क्या मैं करूँ? गोरी, मुझे तुझसे है प्यार
जो ना तुझे देखूँ ना आए क़रार

हटो, जाओ, ना बनाओ
हटो, जाओ, होए-होए, ना बनाओ, होए-होए-होए
नटखट रंगीले सँवरिया

आके सीधी लगी दिल पे जैसे कटरिया, ओ, सँवरिया, हाए-हाए
ले गई मेरा दिल तेरी तिरछी नजरिया, ओ, गुजरिया

पीछे-पीछे आते हो क्यूँ दिल के चोर?
मान जाओ वरना मचा दूँगी शोर
बचाओ! ओ, मुए, ओ, मुर्गे, ओ, कौए
पीछे-पीछे आते हो क्यूँ दिल के चोर?
मान जाओ वरना मचा दूँगी शोर

पहले तो बाँधी निगाहों की डोर
अब हमसे कहती हो, "चल, पीछा छोड़"
ओ, गोरी, ओ, नटखट, ओ, खटपट, ओ, पनघट, ओ, झटपट
पहले तो बाँधी निगाहों की डोर
अब हमसे कहती हो, "चल, पीछा छोड़"

तोरे नैना, ओ, मीठे बैना
ओ, तोरे नैना, हाए-हाए, मीठे बैना, ओए-होए
मुझको बना गए बाँवरिया

आके सीधी लगी दिल पे जैसे कटरिया, ओ, सँवरिया, ओए-होए
ओ, तेरी तिरछी नज़रिया...
ले गई मेरा दिल तेरी जुल्मी नजरिया, ओ, गुजरिया, ओए-होए
ओ, जाने सारी नगरिया...

आके सीधी लगी दिल पे जैसे कटरिया
ओ, सँवरिया, ओ, गुजरिया
ओ, सँवरिया, ओ, गुजरिया
ओ, सँवरिया



Credits
Writer(s): Salil Chowdhury, Shailendra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link