Aankhon Mein Neendein Na Dil (From "Sanam")

आँखों में नींदें ना दिल में क़रार
आँखों में नींदें ना दिल में क़रार
मोहब्बत भी क्या चीज़ होती है, यार
मोहब्बत भी क्या चीज़ होती है, यार

कभी बेख़ुदी तो कभी इंतज़ार
कभी बेख़ुदी तो कभी इंतज़ार
मोहब्बत भी क्या चीज़ होती है, यार
मोहब्बत भी क्या चीज़ होती है, यार

दर्द उठे, प्यास जगे, याद सताए
कोई सदा शाम-ओ-सहर पास बुलाए

दर्द उठे, प्यास जगे, याद सताए
कोई सदा शाम-ओ-सहर पास बुलाए
रात ढले, धूप खिले, आए सवेरा
चाहतों के आशियाँ में दिल का बसेरा

बेक़रारी है जाने क्यूँ, सनम
आँख है खुली, नींद में हैं हम
हर घड़ी है दिल पे कैसा ये ख़ुमार?

आँखों में नींदें ना दिल में क़रार
आँखों में नींदें ना दिल में क़रार
मोहब्बत भी क्या चीज़ होती है, यार
मोहब्बत भी क्या चीज़ होती है, यार

मैं तो तुझे एक भी पल भूल ना पाऊँ
जान-ए-वफ़ा, पास तेरे दौड़ के आऊँ

मैं तो तुझे एक भी पल भूल ना पाऊँ
जान-ए-वफ़ा, पास तेरे दौड़ के आऊँ
तू जो कहे, रस्में सभी तोड़ दूँ, सनम
तेरे लिए दोनों जहाँ छोड़ दूँ, सनम

रात ना कटे, ना कटे ये दिन
कैसे कटेगी उम्र तेरे बिन?
प्यार ज़िंदगी में होता है एक बार

आँखों में नींदें ना दिल में क़रार
आँखों में नींदें ना दिल में क़रार
मोहब्बत भी क्या चीज़ होती है, यार
मोहब्बत भी क्या चीज़ होती है, यार

कभी बेख़ुदी तो कभी इंतज़ार
कभी बेख़ुदी तो कभी इंतज़ार
मोहब्बत भी क्या चीज़ होती है, यार
मोहब्बत भी क्या चीज़ होती है, यार



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anand Chitragupt, Anand Chitragupta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link