Kehti Hai Dil Ki Lagi (From "Raju Ban Gaya Gentleman")

कहती है दिल की लगी
हो जा तू आज मेरी
कहती है दिल की लगी
हो जा तू आज मेरी

हाँ-हाँ-हाँ, मैं तो हूँ दीवाना तेरा
कोई भी बहाना तेरा
अब ना चलेगा, मेरी जाँ

ना-ना-ना, छूना ना
प्यार में यूँ खोना ना

हाँ, होगी रुसवाई मेरी
अच्छी नहीं ज़िद ये तेरी
कैसे समझाऊँ, जान-ए-जाँ?

ना-ना-ना, छूना ना
प्यार में यूँ खोना ना

हुस्न जवाँ है, इश्क़ जवाँ है
हम दोनों को होश कहाँ है

हुस्न जवाँ है, इश्क़ जवाँ है
हम दोनों को होश कहाँ है
इक नई दुनिया में खो जाएँ
आओ, हम-तुम एक हो जाएँ

होगी रुसवाई मेरी
अच्छी नहीं ज़िद ये तेरी
कैसे समझाऊँ, जान-ए-जाँ?

ना-ना-ना, छूना ना
प्यार में यूँ खोना ना

जो तेरे दिल में, वही मेरे दिल में
पड़ गई मैं तो, हाए, मुश्किल में

जो तेरे दिल में, वही मेरे दिल में
पड़ गई मैं तो, हाए, मुश्किल में
थोड़ी सी मेरी मजबूरियाँ हैं
इसीलिए, सजना, ये दूरियाँ हैं

मैं तो हूँ दीवाना तेरा
कोई भी बहाना तेरा
अब ना चलेगा, मेरी जाँ

ना-ना-ना, छूना ना
प्यार में यूँ खोना ना

हाँ, होगी रुसवाई मेरी
अच्छी नहीं ज़िद ये तेरी
कैसे समझाऊँ, जान-ए-जाँ?

ना-ना-ना, छूना ना
प्यार में यूँ खोना ना

हाँ, मैं तो हूँ दीवाना तेरा
कोई भी बहाना तेरा
अब ना चलेगा, मेरी जाँ

ना-ना-ना, छूना ना
हाँ-हाँ-हाँ, ना जाना



Credits
Writer(s): Vinoo Mahendra, Jatin Pandit, Lalitraj Pandit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link