Pardesiya

परदेसिया, इतना बता, सजना

क़ुदरत की चुनरी लहराई
पूछ रही पागल पुरवाई

ओ-ओ, परदेसिया...
परदेसिया, इतना बता, सजना
"तेरी कौन हूँ मैं? तेरी कौन हूँ मैं?
तेरी कौन हूँ मैं? तेरी कौन हूँ मैं?"

मेरे रिश्तों में...
मेरे रिश्तों में तेरी साँसों की हैं डोरियाँ
"मेरी जान है तू, ये जान ले तू
मेरी जान है तू, ये जान ले तू"

जो ना तुझे देखूँ ये दिल ना माने
जो ना तुझे देखूँ ये दिल ना माने
मिलने के बनाएँ क्या-क्या बहाने
मैंने तो ये सोचा-समझा है, जानाँ
तेरे लिए दिल क्यूँ इतना दीवाना

मितवा, मितवा, मितवा
मितवा, मितवा, मितवा, मितवा

तेरी प्रीत में जादू, जादू
हो जाए मेरा मन बेक़ाबू
(जादू-जादू, जादू-जादू)

ओ-ओ, मेरे ढोलना...
मेरे ढोलना, दुनिया से जा बोलना
तेरी कौन हूँ मैं, तेरी कौन हूँ मैं
मेरी जान है तू, ये जान ले तू

तेरे लिए छोड़ी सारी ख़ुदाई
तेरे लिए छोड़ी सारी ख़ुदाई
तेरी होके हो गई मैं सब से पराई
दीवानी इस मौज पे किसका है पहरा
मिलने की घड़ी है, पल भी है ठहरा

मितवा, मितवा, मितवा, मितवा
मितवा, मितवा, मितवा
मितवा, मितवा, मितवा, मितवा

आया जो मौसम सिंदूरी
मेहँदी रची, हुई चाहत पूरी

ਓ-ਹੋ, ਜਿੰਦ ਮੇਰੀਏ...
ਜਿੰਦ ਮੇਰੀਏ, रब से ये मैंने कहा
मेरी जान है तू, ये जान ले तू
मेरी जान है तू, ये जान ले तू

परदेसिया, इतना बता, सजना
"तेरी कौन हूँ मैं? तेरी कौन हूँ मैं?
तेरी कौन हूँ मैं? तेरी कौन हूँ मैं?"

मेरे रिश्तों में तेरी साँसों की हैं डोरियाँ
"मेरी जान है तू, ये जान ले तू
मेरी जान है तू, ये जान ले तू"



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Nagrath Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link