Ek Phool Sa Chehra Hai (With Jhankar Beats) [From "Pyaar Ka Saaya"]

हे, एक फूल सा चेहरा है
एक फूल सा चेहरा है
जिसकी आँखों का रंग गहरा है
जिसकी आँखों का रंग गहरा है

एक फूल सा चेहरा है
जिसकी आँखों का रंग गहरा है
जिसकी आँखों का रंग गहरा है

होंठ है गुलाबी, ज़ुल्फ़ों का रंग सुनहरा है
जिसकी आँखों का रंग गहरा है
जिसकी आँखों का रंग गहरा है
एक फूल सा चेहरा है

मैं उसका दीवाना, वो मेरी दीवानी
मैं उसका निशाना, वो मेरी निशानी
हो-हो-हो-हो, हो-हो-हो-हो, हो-हो-हो
मैं उसका फसाना, वो मेरी कहानी
वो हँस के कहे तो दे दूँ ज़िंदगानी
हो-हो-हो-हो, हो-हो-हो-हो, हो-हो-हो

एक फूल सा चेहरा है
एक फूल सा चेहरा है
जिसकी आँखों का रंग गहरा है
जिसकी आँखों का रंग गहरा है

होंठ है गुलाबी, ज़ुल्फ़ों का रंग सुनहरा है
जिसकी आँखों का रंग गहरा है
जिसकी आँखों का रंग गहरा है
एक फूल सा चेहरा है

मुझपे वो हसीना मरती है यारों
लेकिन कहने से डरती है यारों
हो-हो-हो-हो, हो-हो-हो-हो, हो-हो-हो
चोरी से चुप के उसका शर्माना
जीने ना देगा उसका मुस्काना
हो-हो-हो-हो, हो-हो-हो-हो, हो-हो-हो

एक फूल सा चेरा है
एक फूल सा चेरा है
जिसकी आँखों का रंग गहरा है
जिसकी आँखों का रंग गहरा है

होंठ है गुलाबी, ज़ुल्फ़ों का रंग सुनहरा है
जिसकी आँखों का रंग गहरा है
जिसकी आँखों का रंग गहरा है
एक फूल सा चेरा है

एक फूल सा चेरा है
जिसकी आँखों का रंग गहरा है
जिसकी आँखों का रंग गहरा है
जिसकी आँखों का रंग गहरा है
जिसकी आँखों का रंग गहरा है



Credits
Writer(s): Sameer, Nadeem Saifi, Shravan Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link