Main Gul Hoon Kali Hoon Saban Hoon

मैं गुल हूँ? (mm-hm) कली हूँ? (mm-hm) सबा हूँ?
नहीं, ये ख़ुशबू और ही कुछ है
सनम, ये ख़ुशबू और ही कुछ है

मैं बेख़ुद? (mm-hm) शराबी? (mm-hm) दीवाना?
नहीं, ये जादू और ही कुछ है
सनम, ये जादू और ही कुछ है

ये पूछो कली से, ये पूछो चमन से
किसे क्या मिला है तुम्हारे बदन से
गुलों की तो शोहरत मेरे रंग से है
सबा की महक भी मेरे अंग से है

और, दिलबर, तेरा हुस्न-ओ-जमाल
सब मेरी चाहत का कमाल
जी, क्या कहना, इनायत है, नवाज़िश है

मैं चाँदनी? (mm-hm) मैं शबनम? (mm-hm) सितारा?
नहीं, सनम, तू और ही कुछ है
नहीं, सनम, तू और ही कुछ है

मेरा ही नशा है तेरी बेख़ुदी में
मेरी आरज़ू है तेरी दीवानगी में
मेरी ज़िंदगी का सबब एक तू है
मेरी ज़िंदगी क्या, तेरी आरज़ू है

पर मेरा हर अंदाज़-ओ-अदा
है तेरे दम से, जान-ए-वफ़ा
जी, क्या कहना, इनायत है, नवाज़िश है

मैं मजनूँ? (mm-hm) मैं फ़रहाद? (ना-ना) मैं राँझा?
नहीं, सनम, तू और ही कुछ है
नहीं, सनम, तू और ही कुछ है

मैं गुल हूँ? (mm-hm) कली हूँ? (mm-hm) सबा हूँ?
नहीं, ये ख़ुशबू और ही कुछ है
मैं बेख़ुद? (mm-hm) शराबी? (ना-ना) दीवाना?
नहीं, ये जादू और ही कुछ है



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link