Tu Hi Tu Maa

(माँ, माँ)

माँ, ओ, माँ

(तू ही तू माँ, तू ही तू)
(कण-कण में माँ, तू ही तू)
(तू ही तू माँ, तू ही तू)
(कण-कण में माँ, तू ही तू)

धरती के इस मंडल में
सूरज में और चंद्र में
गुरुद्वारे और मंदिर में
तू ही तू माँ, तू ही तू

(तू ही तू माँ, तू ही तू)
(कण-कण में माँ, तू ही तू)
(तू ही तू माँ, तू ही तू)
(कण-कण में माँ, तू ही तू)

तू माला की है डोरी में
तू पूजा की सामग्री में (तू पूजा की सामग्री में)
तेरे नाम की महिमा है
मैया जी, नगरी-नगरी में (मैया जी, नगरी-नगरी में)

ठंडी मस्त हवाओं में, चारों ही दिशाओं में
फूलों और फ़िज़ाओं में
तू ही तू माँ, तू ही तू

(तू ही तू माँ, तू ही तू)
(कण-कण में माँ, तू ही तू)
(तू ही तू माँ, तू ही तू)
(कण-कण में माँ, तू ही तू)

तू गंगा की है धारा, माँ
महरों का भंडारा, माँ (महरों का भंडारा, माँ)
गरीबों का सहारा, माँ
नसीबों का सितारा, माँ (नसीबों का सितारा, माँ)

सूरज में, सवेरे में, रातों के अँधेरे में
भक्त जनों के डेरे में
तू ही तू माँ, तू ही तू

(तू ही तू माँ, तू ही तू)
(कण-कण में माँ, तू ही तू)
(तू ही तू माँ, तू ही तू)
(कण-कण में माँ, तू ही तू)

तेरे गुणगान हैं होते माँ
गलियों में, बाज़ारों में (गलियों में, बाज़ारों में)
तेरी जोत का जलवा है
भवानी माँ, सितारों में (भवानी माँ, सितारों में)

साहिल, नैया, नदिया में, घी, जोत और बतिया में
फ़ानी मन की कुटिया में
तू ही तू माँ, तू ही तू

(तू ही तू माँ, तू ही तू)
(कण-कण में माँ, तू ही तू)
(तू ही तू माँ, तू ही तू)
(कण-कण में माँ, तू ही तू)

धरती के इस मंडल में
सूरज में और चंद्र में
गुरुद्वारे और मंदिर में
तू ही तू माँ, तू ही तू

(तू ही तू माँ, तू ही तू)
(कण-कण में माँ, तू ही तू)
(तू ही तू माँ, तू ही तू)
(कण-कण में माँ, तू ही तू)

(तू ही तू माँ, तू ही तू)
(कण-कण में माँ, तू ही तू)
(तू ही तू माँ, तू ही तू)
(कण-कण में माँ, तू ही तू)



Credits
Writer(s): Ram Lal Fani, Shekhar Sen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link