Aye

देख, मैं भी खड़ी यहां पे ज़रा
सुनले तू मेरी
रोकुंगी, रोके मुझे जो भी यहां
परखे तो कोई

मैं पालु जो चाहूं, मैं कर सकूं जो तुमने किया
मानो तो इसको
मैं चाहूं आज़ादी, मैं हूं टक्कर की तुमसे
आजमालों तो मुझको

Aye
Ah-ah-oh
Ah-ah-oh
Oh-oh, oh

Aye
Ah-ah-oh
Ah-ah-oh
Oh-oh, oh

Aye
Ah-ah-oh
Ah-ah-oh
Oh-oh, oh

बचपन से हमें सिखाया जाता है कि एक औरत का वजूद क्या हैै, और क्या होना चाहिए
और इसपर ज्यादातर कोई सवाल नहीं उठाता
मैं नहीं चाहती कि कोई और मुझसे कहे, मैं क्या कर सकती हूं और क्या नहीं
मेरी काबिलियत मैं खुद सीखना चाहती हूं

एक मज़बूत दिमाग, शरीर और हिम्मत नसीब है मुझे
मेरे भी कुछ ख्वाब और अरमान है
मैं इस जहां में आदमी से ऊंची जगह नहीं चाहती
मगर बराबरी ज़रूर मांगती हूं
(ज़रूर मांगती हूं)

कल्याणी (हाँ)
अधिकारी (हाँ)
रक्षाणी (हाँ)
बलशाली (हाँ)

कल्याणी (हाँ)
अधिकारी (हाँ)
रक्षाणी (हाँ)
बलशाली (हाँ)

ना कम हूं, ना some हूं, मैं हूं बराबरी में हाँ
तू पूछ तो मुझको
ना पूछे तो देखूं, मैं उठके लड़ने को हूं राज़ी
रोके जो मुझको

Aye
Ah-ah-oh
Ah-ah-oh
Oh-oh, oh

Aye
Ah-ah-oh
Ah-ah-oh
Oh-oh, oh

Aye
Ah-ah-oh
Ah-ah-oh
Oh-oh, oh

Aye
Ah-ah-oh
Ah-ah-oh
Oh-oh, oh



Credits
Writer(s): Shalmali Kholgade
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link