Sona Nahi Na Sahi

सोना नहीं, ना सही, चाँदी नहीं, ना सही
फ़िकर क्या है? मैं हूँ ना तेरे लिए

सोना नहीं, ना सही, चाँदी नहीं, ना सही
फ़िकर क्या है? मैं हूँ ना तेरे लिए
सोना नहीं, ना सही, चाँदी नहीं, ना सही
फ़िकर क्या है? मैं हूँ ना तेरे लिए

हो, मगर जग में, मेरी जाँ, कोई दिल की तमन्ना
मोहब्बत के सिवा भी है मेरे लिए, तेरे-मेरे लिए

सोना नहीं, चाँदी नहीं
मगर जग में, मेरी जाँ, कोई दिल की तमन्ना
मोहब्बत के सिवा नहीं तेरे लिए, तेरे-तेरे लिए

प्यार मैं हूँ, प्यार तू है, मान जा, ओ, दिलरुबा
सारे जग में कुछ नहीं है, इक तेरे-मेरे सिवा
मानता हूँ सनम, प्यार ही है ज़िंदगी
क्या करूँ? दिल में थी बात कोई और ही

अरे, जो भी है वो सब ग़लत है, मान जा, ओ, दिलरुबा
सारे जग में कुछ नहीं है, इक तेरे-मेरे सिवा
अरे, चलो माना, बहस क्या है, मोहब्बत ही सच है, यार

करोगे तुम, हाँ, करोगे तुम, सजन, मुझसे, करूँगी मैं तुमसे प्यार

चलो, सोना नहीं, ना सही, चाँदी नहीं, ना सही
फ़िकर क्या है? तू है ना मेरे लिए, है ना मेरे लिए

(सजन, सुन ना, जान-ए-तमन्ना)
(सजन, सुन ना, जान-ए-तमन्ना, तेरे लिए)

सोना नहीं, चाँदी नहीं
सोना नहीं, ना सही, चाँदी नहीं, ना सही
फ़िकर क्या है? मैं हूँ ना तेरे लिए

हो, तिरछी नज़रों से ना देखो, आशिक़-ए-दिलगीर को
कैसे तीरंदाज हो? सीधा तो कर लो तीर को
वो बड़ा तेज़ है, जो दीवाना है मेरा
हूँ उसी की शिकार, जो निशाना है मेरा

तो खोलो ज़ुल्फ़ें, इनकी ख़ुशबू से महक जाऊँ ज़रा
गोरे तन की चाँदनी से फ़िर चमक जाऊँ ज़रा
चलो दो पल हम इक-दूजे में खो जाएँ इस तरह
बहुत दिन के तरसते लब लिपट जाएँ जिस तरह

(सजन, सुन ना, जान-ए-तमन्ना)
(सजन, सुन ना, जान-ए-तमन्ना, तेरे लिए)

(सोना नहीं) ना सही
(चाँदी नहीं) ना सही
(सोना नहीं) ना सही
(चाँदी नहीं) ना सही

(सोना नहीं), चाँदी नहीं
(सोना नहीं, चाँदी नहीं)



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, A R Rahman, Mehboob Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link