Ghagra (from "Yeh Jawaani Hai Deewani")

साहेबान, क़दरदान, मेहरबान, दिल थाम के बैठिए
क्यूँकि अब आपके सामने तशरीफ़ ला रही हैं
Agra की अज़ीम फ़नकारा, मल्लिका-ए-हुस्न, नूर-ए-नज़र
मोहतरमा, मोहिनी (हाय)

लड़के, ओ, रे लड़के, कहाँ से आया है रे तू?
प्यारा है शकल से, अक़ल का मारा है रे तू
लड़के, ओ, रे लड़के, कहाँ से आया है रे तू?
प्यारा है शकल से, अक़ल का मारा है रे तू

हाँ, जल गई, हाँ, जल गई
मेरी बातों से तू जल गई
हाँ, खल गई, तुझे खल गई
मेरी बेपरवाही खल गई

मोहतरमा, तू किस खेत की मूली है, ज़रा बता?

TV पे breaking news, हाय, रे मेरा घागरा
हाय, Baghdad से लेके दिल्ली via Agra
TV पे breaking news, हाय, रे मेरा घागरा
हाय, Baghdad से लेके दिल्ली via Agra

(घागरा-घागरा, तेरा घागरा-घागरा)
(तेरा घागरा-घागरा, via आगरा) इश्क़-इश्क़
(घागरा-घागरा, तेरा घागरा-घागरा)
(तेरा घागरा-घागरा, via आगरा) इश्क़-इश्क़
(घागरा-घागरा) इश्क़-इश्क़
(घागरा-घागरा) इश्क़-इश्क़

का बजात है!

मैं हवा (तो उड़ जा), घटा (तो मुड़ जा), कली (कहाँ की?), अदा (बता भी)
बड़ा बेशरम है तू तो, लुक्खा है बड़ा
ये कमर (छुपा ले), नज़र (घुमा ले), पता (मैं पुछूँ), उमर (तू जाने)
देखो, बेरुख़ी पे कैसे अटका है पड़ा

हाँ, ढल गई, रे ढल गई
तू शाम की तरह ढल गई
हाँ, खल गई, तुझे खल गई
मेरी बेपरवाही खल गई

मोहतरमा, तू किस खेत की मूली है, ज़रा बता?

बेमतलब की...
बेमतलब की बकवास तेरा घागरा
Baghdad हो या हो दिल्ली via Agra
TV पे breaking news, हाय, रे मेरा घागरा
Baghdad से लेके दिल्ली via Agra

हाय रे, मेरा घागरा
मेरा घागरा, घागरा
हाय रे, मेरा घागरा
घागरा, मेरा घागरा

क्या बात है, भाई!

मैं नशा (उतर जा), ख़ता (सुधर जा), इत्तर (मैं सुघूँ), ग़ज़ल (मैं गाऊँ)
ऐसे बन रहा है, जैसे कोई तोप है
मैं मज़ा (ना चाहूँ, सज़ा (ना काटूँ), रज़ा (ना पुछूँ), जुआ (क्यूँ खेलूँ?)
Hopeless है तू, फिर भी थोड़ी hope है

हाँ, टल गई, हाँ, टल गई
आफ़त की तरह टल गई
हाँ, खल गई, तुझे खल गई
मेरी बेपरवाही खल गई

मोहतरमा, तू किस खेत की मूली है, ज़रा बता?

उड़ती-फिरती अफ़वाह तेरा घागरा
Baghdad हो या हो दिल्ली via Agra
TV पे breaking news, हाय, रे मेरा घागरा
हाँ, Baghdad से लेके दिल्ली via Agra

(घागरा-घागरा, तेरा घागरा-घागरा)
(तेरा घागरा-घागरा, via आगरा) इश्क़-इश्क़
(घागरा-घागरा, तेरा घागरा-घागरा)
(तेरा घागरा-घागरा, via आगरा) इश्क़-इश्क़
(घागरा-घागरा) इश्क़-इश्क़
(घागरा-घागरा) इश्क़-इश्क़



Credits
Writer(s): Pritam Chakraborty, Amitabh Bhattacharya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link