Gori Hai Kalaiyan

गोरी हैं कलाइयाँ
तू ला दे मुझे हरी-हरी चूड़ियाँ

गोरी हैं कलाइयाँ
तू ला दे मुझे हरी-हरी चूड़ियाँ
अपना बना ले मुझे, बालमा

गोरी हैं कलाइयाँ
तू ला दे मुझे हरी-हरी चूड़ियाँ
अपना बना ले मुझे, बालमा
गोरी हैं कलाइयाँ

हो, गोरी हो कलाई, चाहे काली हो कलाई
जो भी चूड़ी पहनाए, फँस जाए
हरी-हरी चूड़ियों की देखे हरियाली तुझे
भीमा की ना खेती सूख जाए

गोरी हैं कलाइयाँ
तू ला दे मुझे हरी-हरी चूड़ियाँ
अपना बना ले मुझे, बालमा
गोरी हैं कलाइयाँ

(बन्ना रे बागा में झूला झूल्या)
आया रे, छैल भँवर जी आया
(बन्ना रे बागा में झूला झूल्या)
आया रे, छैल भँवर जी आया

मेरा बन के तू जो पिया, साथ चलेगा
जो भी देखेगा वो हाथ मलेगा
मेरा बन के तू जो पिया, साथ चलेगा
जो भी देखेगा वो हाथ मलेगा

प्यार ये अपना जब हद से बढ़ेगा
प्यार ये अपना जब हद से बढ़ेगा
होंगी तो होंगी रुसवाइयाँ, गोरी हैं कलाइयाँ

हो, भोला-भाला भीमा बम भोले का पुजारी
किसी नारी से नजर ना मिलाए
नारी बड़ी प्यारी, पर दिल की बीमारी
काहे रोग कोई दिल को लगाए?

गोरी हैं कलाइयाँ
तू ला दे मुझे हरी-हरी चूड़ियाँ
अपना बना ले मुझे, बालमा
गोरी हैं कलाइयाँ

माना कि चर्चे होंगे तेरे-मेरे प्यार के
जीत ही लेंगे तुमको हम दिल हार के
माना कि चर्चे होंगे तेरे-मेरे प्यार के
जीत ही लेंगे तुमको हम दिल हार के

हमको पसंद है, तुमको पसंद है
हमको पसंद है, तुमको पसंद है
प्यार में तेरे दुश्वारियाँ, गोरी हैं कलाइयाँ

हो, आते-जाते काटे काहे रस्ता तू मेरा?
यहाँ काहे मेरे गले पड़ जाए?
चूड़ी पहनाने वाले और भी हैं छोरे यहाँ
भीमा तेरे झाँसे में ना आए

गोरी हैं कलाइयाँ
तू ला दे मुझे हरी-हरी चूड़ियाँ
अपना बना ले मुझे, बालमा
गोरी हैं कलाइयाँ

अपना बना के मुझे छोड़ ना जाना
प्यार भरा दिल ये मेरा तोड़ ना जाना
अपना बना के मुझे छोड़ ना जाना
प्यार भरा दिल ये मेरा तोड़ ना जाना

दिल मेरा क़ुर्बां, मेरी जान भी क़ुर्बां
दिल मेरा क़ुर्बां, मेरी जान भी क़ुर्बां
क़ुर्बांन तुझ पर ये जवानियाँ
क़ुर्बांन तुझ पर ये जवानियाँ

गोरी हैं कलाइयाँ
मैं ला दूँ तुझे हरी-हरी चूड़ियाँ
गोरी हैं कलाइयाँ
मैं ला दूँ तुझे हरी-हरी चूड़ियाँ

अपना बना लूँ तुझे, बालमा
अपना बना ले मुझे, बालमा
अपना बना लूँ तुझे, बालमा
अपना बना ले मुझे, बालमा



Credits
Writer(s): Bappi Lahiri, Farhad Wadia, Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link