Mera Naam Raju - From "Jis Desh Mein Ganga Behti Hai"

मेरा नाम राजू, घराना अनाम
मेरा नाम राजू, घराना अनाम
बहती है गंगा जहाँ मेरा धाम
मेरा नाम राजू, घराना अनाम
बहती है गंगा जहाँ मेरा धाम
मेरा नाम राजू...

काम नए नित गीत बनाना
गीत बना के जहाँ को सुनाना
कोई ना मिले तो अकेले में गाना
कोई ना मिले तो अकेले में गाना

कविराज कहे, "ना ये ताज रहे
ना ये राज रहे, ना ये राजघराना"
प्रीत और प्रीत का गीत रहे
कभी लूट सका ना कोई ये ख़ज़ाना

मेरा नाम राजू, घराना अनाम
बहती है गंगा जहाँ मेरा धाम
मेरा नाम राजू...

धूल का एक बादल अलबेला
निकला हूँ अपने सफ़र में अकेला
चुप-चुप देखूँ मैं दुनिया का मेला
चुप-चुप देखूँ मैं दुनिया का मेला

काहे मान करे? अभिमान करे
मेहमान तुझे एक दिन तो है जाना
ढपली उठा, आवाज़ मिला
गा मिल के मेरे संग प्रेम तराना

मेरा नाम राजू, घराना अनाम
मेरा नाम राजू, घराना अनाम
बहती है गंगा जहाँ मेरा धाम
मेरा नाम राजू, घराना अनाम
बहती है गंगा जहाँ मेरा धाम
मेरा नाम...



Credits
Writer(s): Jaikshan Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link