Chandan Sa Badan Chanchal Chitwan - From "Saraswatichandra"

चंदन सा बदन, चंचल चितवन
धीरे से तेरा ये मुस्काना
चंदन सा बदन, चंचल चितवन
धीरे से तेरा ये मुस्काना

मुझे दोष ना देना, जग वालों
मुझे दोष ना देना, जग वालों
हो जाऊँ अगर मैं दीवाना
चंदन सा बदन, चंचल चितवन

ये काम कमान भवें तेरी
पलकों के किनारे कजरा रे

ये काम कमान भवें तेरी
पलकों के किनारे कजरा रे
माथे पर सिंदूरी सूरज
होंठों पे दहकते अंगारे

साया भी जो तेरा पड़ जाए
साया भी जो तेरा पड़ जाए
आबाद हो दिल का वीराना
चंदन सा बदन, चंचल चितवन

तन भी सुंदर, मन भी सुंदर
तू सुंदरता की मूरत है

तन भी सुंदर, मन भी सुंदर
तू सुंदरता की मूरत है
किसी और को शायद कम होगी
मुझे तेरी बहुत ज़रूरत है

पहले भी बहुत मैं तरसा हूँ
पहले भी बहुत मैं तरसा हूँ
तू और ना मुझको तरसाना
चंदन सा बदन, चंचल चितवन
धीरे से तेरा ये मुस्काना

मुझे दोष ना देना, जग वालों
मुझे दोष ना देना, जग वालों
हो जाऊँ अगर मैं दीवाना
चंदन सा बदन, चंचल चितवन



Credits
Writer(s): Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah, Indeewar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link