Tu Meri Hai

तू मेरी है, तेरे लिए मैं
तू मेरी है, तेरे लिए मैं
चाँद-सितारे, ये सारे नज़ारें ले आऊँ
ओ दिलरुबा आजा ज़रा, ओ दिलरुबा

मैं तेरी हूँ, तू मेरा है
चाँद-सितारों से मुझको है प्यारा सनम तू
ओ दिलरुबा आजा ज़रा, ओ दिलरुबा

हो-हो, अपनी निगाहों में तुझको बसा लूँगा मैं
सारे ज़माने से तुझको छुपा लूँगा मैं
अपनी निगाहों में तुझको बसा लूँगा मैं
सारे ज़माने से तुझको छुपा लूँगा मैं

हो, तेरा दीवाना हूँ ऐ हुस्न वाले
कर दे तू खुदको मेरे हवाले

मैं तेरी हूँ, तू मेरा है
चाँद-सितारों से मुझको है प्यारा सनम तू
ओ दिलरुबा आजा ज़रा, ओ दिलरुबा

हो-हो, मैं जानती हूँ के तू है दीवाना मेरा
तेरे लबों पे है बस एक तराना मेरा
मैं जानती हूँ के तू है दीवाना मेरा
तेरे लबों पे है बस एक तराना मेरा

हो, तेरी निगाहें हैं आशिक़ाना
तेरी निगाहों का है दिल दीवाना

तू मेरी है, तेरे लिए मैं
चाँद-सितारे, ये सारे नज़ारें ले आऊँ
ओ दिलरुबा आजा ज़रा, ओ दिलरुबा

मैं तेरी हूँ, तू मेरा है
चाँद-सितारों से मुझको है प्यारा सनम तू
ओ दिलरुबा आजा ज़रा
ओ दिलरुबा आजा ज़रा



Credits
Writer(s): Nadeem Saifi, Shravan Rathod, Mahendra Dehlvi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link