Pyar Ho

तुम से ही मिल कर तो
दिल धड़कता है
तुम साँसों जैसे हो
ऐसा लगता है

पहली दफ़ा जो होने लगा है
पहले हुआ ना कभी
महसूस दिल ने जो भी किया है
लफ़्ज़ों में कह दूँ अभी

प्यार हो, जब प्यार हो
हर बार हो तुम से ही
प्यार हो, बेशुमार हो
हर बार हो तुम से ही

तुम जो नहीं थे साथ तो
तन्हा सा था दिल का सफ़र
बे-ख़्वाब ही सोती रही
जगती रही मेरी नज़र

आ पास मेरे, पलकों पे रख दूँ
जितने सपने हैं सभी
होंठों पे मेरे खुलने लगी है
ख़्वाहिश थी दिल में दबी

प्यार हो, जब प्यार हो
हर बार हो तुम से ही
प्यार हो, बेशुमार हो
हर बार हो तुम से ही

तुम पे रुकें, तुम से चलें
लम्हे मेरे अब तो यहाँ
राहें मेरी तुम पे थमीं
अब है मुझे जाना कहाँ?

तुम बिन चलूँ तो क़दमों से मेरे
ये रूठ जाए ज़मीं
अब ज़िंदगी में कुछ हो ना
पर इक बात है लाज़मी

प्यार हो, जब प्यार हो
हर बार हो तुम से ही
प्यार हो, बेशुमार हो
हर बार हो तुम से ही



Credits
Writer(s): Kumaar, Vishal Mishra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link