Rabba Rabba

ओ, रब्बा, ओ, रब्बा, मुझे तू बचा ले
मुझे प्यार होने का डर है, छुपा ले

ओ, रब्बा, ओ, रब्बा, मुझे तू बचा ले
मुझे प्यार होने का डर है, छुपा ले
वो फूलों सी नाज़ुक, हसीं एक लड़की
चली आ रही है दुपट्टा सँभाले

रब्बा-रब्बा, हाय, ओ, रब्बा
रब्बा-रब्बा, हाय, ओ, रब्बा

ओ, रब्बा, ओ, रब्बा, मुझे तू बचा ले
मुझे प्यार होने का डर है, छुपा ले
वो मदहोश, पागल दीवाना सा लड़का
चला आ रहा अपने दिल को उछाले

रब्बा-रब्बा, हाय, ओ, रब्बा
रब्बा-रब्बा, हाय, ओ, रब्बा

मैं सोच रही हूँ खड़ी-खड़ी
मेरी आँख है जब से लड़ी-लड़ी
"ये कौन है जो मेरे ख़ाबों में
अब छेड़े आ के घड़ी-घड़ी?"

चेहरे पे हैं ज़ुल्फ़ें अड़ी-अड़ी
आँखें हैं सुरमई बड़ी-बड़ी
ना हार गले का बन जाए
ये लगती है मोतियों की लड़ी

ओ, रब्बा, ओ, रब्बा, मुझे तू बचा ले
मुझे प्यार होने का डर है, छुपा ले
वो फूलों सी नाज़ुक, हसीं एक लड़की
चली आ रही है दुपट्टा सँभाले

(रब्बा-रब्बा, हाय, ओ, रब्बा)
(रब्बा-रब्बा, हाय, ओ, रब्बा)
(लड़के वाले ये दिल लेके आ गएँ)
(लड़की वाले ये दिल लेके आ गएँ)

Tell you a story of the London boy who fell in love
She was a pretty-pretty ਕੁੜੀ, uh, Indian girl
Both of them like each other very much, heart in heart
कैसे कहूँ? Their romance was just about to start

Like Eve, the beautiful fairy was the Indian girl
Straight come from heaven for the Indian बाबू in the world
There was a magic and a fragrance of love in the air
Co-op, we're getting into what we call a love affair

रंगीन फ़िज़ा में पली-पली
ख़ुशबू से महकती कली-कली
मेरा चैन चुरा के चली-चली
कहीं शोर ना हो जाए गली-गली

हँसती-मुस्काती खिली-खिली
मौसम के सुर से मिली-मिली
अपने सपनों में ढली-ढली
मैं तो हूँ कुँवारी भली-भली

ओ, रब्बा, ओ, रब्बा, मुझे तू बचा ले
मुझे प्यार होने का डर है, छुपा ले
वो मदहोश, पागल दीवाना सा लड़का
चला आ रहा अपने दिल को उछाले

(रब्बा-रब्बा, हाय, ओ, रब्बा)
(रब्बा-रब्बा, हाय, ओ, रब्बा)
(रब्बा-रब्बा, हाय, ओ, रब्बा)
(रब्बा-रब्बा, हाय, ओ, रब्बा)
(रब्बा-रब्बा, हाय, ओ, रब्बा)
(रब्बा-रब्बा, हाय, ओ, रब्बा)



Credits
Writer(s): Anu Malik, Sameer Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link