Mere Sang Sang

मेरे संग-संग नाच, साजना
आज भीगा है भीगा समाँ
ओ, मेरे संग-संग नाच, साजना
आज भीगा है भीगा समाँ

सर्द बारिश की बूँदें मेरे तन को जलाए
सर्द बारिश की बूँदें मेरे तन को जलाए

प्यासा मन है, सुलगती है जाँ
आज भीगा है भीगा समाँ
प्यासा मन है, सुलगती है जाँ
आज भीगा है भीगा समाँ

सर्द बारिश की बूँदें मेरे तन को जलाए
सर्द बारिश की बूँदें मेरे तन को जलाए

एक तो जवाँ रात, उस पे ये बरसात
एक तो जवाँ रात, उस पे ये बरसात
होती कहाँ है ऐसी मुलाक़ात?

आग बनके बरसा पानी
जल रही हूँ मैं दीवानी
उठ रहा है धुआँ

मेरे संग-संग नाच, साजना
आज भीगा है भीगा समाँ
हो, मेरे संग-संग नाच, साजना
आज भीगा है भीगा समाँ

सर्द बारिश की बूँदें मेरे तन को जलाए
सर्द बारिश की बूँदें मेरे तन को जलाए

देख दुपट्टा ढलक ना जाए
हाँ, देख दुपट्टा ढलक ना जाए
आँख से मस्ती छलक ना जाए

बाँहों में आ मुझको भर ले
एक पल तो प्यार कर ले
अब मिटा दूरियाँ

मेरे संग-संग नाच, साजना
आज भीगा है भीगा समाँ
ओ, मेरे संग-संग नाच, साजना
आज भीगा है भीगा समाँ

सर्द बारिश की बूँदें मेरे तन को जलाए
सर्द बारिश की बूँदें मेरे तन को जलाए

प्यासा मन है, सुलगती है जाँ
आज भीगा है भीगा समाँ
प्यासा मन है, सुलगती है जाँ
आज भीगा है भीगा समाँ

सर्द बारिश की बूँदें मेरे तन को जलाए
सर्द बारिश की बूँदें मेरे तन को जलाए

साजना, साजना, साजना, साजना
साजना, साजना, साजना, साजना



Credits
Writer(s): Sanjeev Darshan, Sameer Lalji Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link