Tu Mere Dil Mein - Jhankar Beats

तू मेरे दिल में रहती है
मैं तेरे दिल में रहता हूँ
तू मेरे दिल में रहती है
मैं तेरे दिल में रहता हूँ

तू मेरे दिल में रहती है
मैं तेरे दिल में रहता हूँ
"मैं तेरे प्यार में पागल हूँ
मैं तेरे प्यार में पागल हूँ"
आज मैं तुझसे कहता हूँ

तू मेरे दिल में रहती है
मैं तेरे दिल में रहता हूँ
"मैं तेरे प्यार में पागल हूँ
मैं तेरे प्यार में पागल हूँ"
आज मैं तुझसे कहता हूँ

तू मेरे दिल में रहती है
मैं तेरे दिल में रहता हूँ
तू मेरे दिल में रहती है
मैं तेरे दिल में रहता हूँ

देखा है जब से तुझको नींद ना आए रातों में
देखा है जब से तुझको नींद ना आए रातों में
अपना ये दिल तुझको दिया, बस एक-दो मुलाक़ातों में

जादू जगाया पहली नज़र में
पहली नज़र में जादू जगाया
जान-ए-जाँ लुटा तूने मुझे हँसके

तू मेरे दिल में रहती है
मैं तेरे दिल में रहता हूँ
तू मेरे दिल में रहती है
मैं तेरे दिल में रहता हूँ

तू मेरे ख़ाबों की मलिका, तुझसे मेरी ज़िंदगानी है
तू मेरे ख़ाबों की मलिका, तुझसे मेरी ज़िंदगानी है
मैंने जो लिखी तेरे लब पे तू वही प्रेम कहानी है

मेरी वफ़ाएँ तेरे लिए है
तेरे लिए है मेरी वफ़ाएँ
कुछ भी नहीं है अब मेरे बस में

तू मेरे दिल में रहती है
मैं तेरे दिल में रहता हूँ
तू मेरे दिल में रहती है
मैं तेरे दिल में रहता हूँ

"मैं तेरे प्यार में पागल हूँ
मैं तेरे प्यार में पागल हूँ"
आज मैं तुझसे कहता हूँ

तू मेरे दिल में रहती है
मैं तेरे दिल में रहता हूँ
तू मेरे दिल में रहती है
मैं तेरे दिल में रहता हूँ



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Anand Chitragupt, Anand Chitragupta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link