Jo Tumhe Chaahe Usko - Jhankar Beats

जो तुम्हें चाहे उसको सताना अच्छी बात नहीं
जो तुम्हें चाहे उसको सताना अच्छी बात नहीं
दिलवाले का दिल तोड़ जाना अच्छी बात नहीं
जो तुम्हें चाहे उसको सताना अच्छी बात नहीं, अच्छी बात नहीं

जान-ए-जिगर हो, जान-ए-वफ़ा हो
किस बात पे तुम इतनी खफ़ा हो?

जान-ए-जिगर हो, जान-ए-वफ़ा हो
किस बात पे तुम इतनी खफ़ा हो?
आके गले से मुझ को लगाओ
ऐसे मुझे ना तुम आज़माओ

नज़रें मिला के नज़रें चुराना अच्छी बात नहीं
दिलवाले का दिल तोड़ जाना अच्छी बात नहीं
जो तुम्हें चाहे उसको सताना अच्छी बात नहीं (अच्छी बात नहीं)
अच्छी बात नहीं (अच्छी बात नहीं)

अपने दीवाने का इंसाफ़ कर दो
हुई 'गर ख़ता तो मुझे माफ़ कर दो

अपने दीवाने का इंसाफ़ कर दो
हुई 'गर ख़ता तो मुझे माफ़ कर दो
मेरी वफ़ा से ना ऐसे खेलो
चाहो अगर तो मेरी जान ले लो

चाहत में ऐसे दिल को जलाना अच्छी बात नहीं
दिलवाले का दिल तोड़ जाना अच्छी बात नहीं
जो तुम्हें चाहे उसको सताना अच्छी बात नहीं (अच्छी बात नहीं)
अच्छी बात नहीं (अच्छी बात नहीं)

(अच्छी बात नहीं, अच्छी बात नहीं)
(अच्छी बात नहीं, अच्छी बात नहीं)



Credits
Writer(s): Nadeem Shravan, Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link