Nannare (From "Guru")

ना रे, ना रे
ना रे, ना रे
ननना ना रे, ना रे
ना रे, ना रे
ननना रे, ननना रे, ननना रे, नाना रे

बरसो रे मेघा-मेघा, बरसो रे मेघा-मेघा, बरसो रे मेघा बरसो
बरसो रे मेघा-मेघा, बरसो रे मेघा-मेघा, बरसो रे मेघा बरसो
मीठा है कोसा है, बारिश का बोसा है
कोसा है, कोसा है, बारिशों का बोसा है
मीठा है कोसा है, बारिश का बोसा है
कोसा है, कोसा है, बारिशों का बोसा है
जल जल जल जल जल जल जल थल जल थल
चल चल चल चल चल चल चल चल
चल चल बहता चल

ननना रे, ननना रे, ननना रे, नाना रे
ननना रे, ननना रे, ननना रे, नाना रे
ननना रे, ननना रे, ननना रे, नाना रे
ननना रे, ननना रे, ननना रे, नाना रे
बरसो रे
बरसो रे मेघा, बरसो रे मेघा-मेघा, बरसो रे मेघा बरसो

गीली गीली गीली हाँ, हा हा हा हा
गीली गीली माटी, गीली माटी के
चल घरौंदे बनायेंगे रे
हरी भरी अंबी, अंबी की डाली
मिल के झूले झुलायेंगे रे
धन बैजू गजनी, हल जोते सबने
बैलों की घंटी बजी, और ताल लगे भरने
रे तैर के चली, मैं तो पार चली
रे तैर के चली, मैं तो पार चली
पार वाले पर ले किनारे चली रे मेघा

ननना रे, ननना रे, ननना रे, नाना रे
ननना रे, ननना रे, ननना रे, नाना रे
ननना रे, ननना रे, ननना रे, नाना रे
ननना रे, ननना रे, ननना रे, नाना रे

तू तू तुरु, तू तू तुरु, तू तू तुरु
काली काली रातें, काली रातों में
ये बदरवा बरस जायेगा
गली-गली मुझको, मेघा ढूँढेगा
और गरज के पलट जायेगा
घर आँगन अंगना, और पानी का झरना
भूल न जाना मुझे, सब पूछेंगे वरना
रे बह के चली, मैं तो बह के चली
रे कहती चली, मैं तो कहके चली, रे मेघा

ननना रे, ननना रे, ननना रे, नाना रे
ननना रे, ननना रे, ननना रे, नाना रे
ननना रे, ननना रे, ननना रे, नाना रे
ननना रे ना रे ना रे ना रे
ना रे ना रे ना रे ना रे
ननना रे, ननना रे, ननना रे, नाना रे



Credits
Writer(s): A R Rahman, Ramasamy Thevar Vairamuthu
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link