Om Shanti Om

हे, तुमने कभी किसी से प्यार किया? (किया)
कभी किसी को दिल दिया? (दिया)
मैंने भी दिया!

मेरी उमर के नौजवानों

दिल न लगाना ओ दीवानों

ऐ, मेरी उमर के नौजवानों
दिल न लगाना ओ दीवानों
मैंने प्यार करके चैन खोया, नींद खोयी
अरे झूठ तो कहते नहीं हैं, कहते नहीं हैं लोग कोई
ऐ, प्यार से बढ़कर नहीं है, बढ़कर नहीं है रोग कोई

चलता नहीं है दिल दे के यारों, इस दिल पे ज़ोर कोई
चलता नहीं है दिल दे के यारों, इस दिल पे ज़ोर कोई
इस रोग का नहीं है इलाज दुनिया में और कोई
तो गाओ ॐ शांति ॐ, शांति-शांति ॐ
ॐ शांति ॐ, शांति-शांति ॐ
ॐ शांति ॐ, शांति-शांति ॐ
ॐ शांति ॐ, शांति-शांति ॐ

हे, मैंने किसी को दिल देके कर ली रातें खराब देखो
मैंने किसी को दिल देके कर ली रातें खराब देखो
आया नहीं अभी तक उधर से
आया नहीं अभी तक उधर से कोई जवाब देखो

वो ना कहेंगे तो खुदकशी भी कर जाऊंगा मैं यारों
वो ना कहेंगे तो खुदकशी भी कर जाऊंगा मैं यारों
वो हाँ कहेंगे तो भी ख़ुशी से मर जाऊँगा मैं यारों
तो गाओ ॐ शांति ॐ, शांति-शांति ॐ
ॐ शांति ॐ, शांति-शांति ॐ

जो छुप गया है पहली नज़र का, पहला सलाम लेकर
जो छुप गया है पहली नज़र का, पहला सलाम लेकर
हर एक साँस लेता हूँ अब मैं उसका ही नाम लेकर
उसका ही नाम लेकर

मेरे हजारों दीवाने, अब मैं खुद बन गया दीवाना
मेरे हजारों दीवाने, अब मैं खुद बन गया दीवाना
ये वक़्त तुमपे आ जाए प्यार में तो ये गीत गाना
Sing ॐ शांति ॐ, शांति-शांति ॐ
ॐ शांति ॐ, शांति-शांति ॐ

मेरी उमर के नौजवानों
दिल न लगाना ओ दीवानों
मैंने प्यार करके चैन खोया, नींद खोयी
अरे झूठ तो कहते नहीं हैं, कहते नहीं हैं लोग कोई
प्यार से बढ़कर नहीं है, बढ़कर नहीं है रोग कोई
चलता नहीं है दिल दे के यारों, इस दिल पे ज़ोर कोई

इस रोग का नहीं है इलाज दुनिया में और कोई
तो गाओ ॐ शांति ॐ, शांति-शांति ॐ
ॐ शांति ॐ, शांति-शांति ॐ

ॐ शांति ॐ, ॐ शांति ॐ
ॐ शांति ॐ, ॐ शांति ॐ
ॐ शांति, शांति ॐ, ॐ शांति, शांति ॐ
ॐ शांति, शांति ॐ

ॐ शांति, शांति, ॐ शांति, ॐ शांति, ॐ
ॐ शांति ॐ



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Loy Mendonsa, Ehsaan Noorani, Farhad Wadia, Pyarelal Sharma, Laxmikant Kudalkar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link