Oh Mama Mama

हम तो हैं
दीवाने
मस्ताने
बुंबईया

ओ, मामा, मामा, मामा, हम सारे हैं मुंबईया
हम बेताले भी मिलके ताल में नाचे ता-थईया
हो, ओ, मामा, मामा, मामा, हम सारे हैं मुंबईया
हम बेताले भी मिलके ताल में नाचे ता-थईया

Ooh-la-la, ooh-la-la, हम पीते मस्ती का प्याला
गोपाला, गोपाला, खुल जाए किस्मत का ताला
पीछे मुड़ के देख रहा क्यूँ? कह दे ना "काय झाला?"

ओ, मामा, मामा, मामा, हम सारे हैं मुंबईया
हम बेताले भी मिलके ताल में नाचे ता-थईया

Ooh-la-la, ooh-la-la, हम पीते मस्ती का प्याला
गोपाला, गोपाला, खुल जाए किस्मत का ताला
पीछे मुड़ के देख रहा क्यूँ? कह दे ना "काय झाला?"

हम तो हैं
दीवाने
मस्ताने
बु-बु-बुंबईया

हम तो हैं मुंबईया
दीवाने, मस्ताने
हम तो हैं मुंबईया

कैसा घोटाला है? कैसी ये mixing है?
पर्दे के पीछे है क्या drama?
कैसा तहलका है? क्या match fixing है?
ये क्या मचा है रोज़ हंगामा?

ना वो Gandhi रहे
ना वो Gautam रहे
ना वो public रही
ना वो मौसम रहे

ओ, मामा, मामा, मामा, हम सारे हैं मुंबईया
हम बेताले भी मिलके ताल में नाचे ता-थईया

Ooh-la-la, ooh-la-la, हम पीते मस्ती का प्याला
गोपाला, गोपाला, खुल जाए किस्मत का ताला
पीछे मुड़ के देख रहा क्यूँ? कह दे ना...

(चाहे, चाहे, हम तो चाहे)
(च-चाहे, चाहे, हम तो चाहे)
आँखों में telescope हम चाहें
पैरों में rocket speed हम चाहें (चाहे)

कुड़ियों के साथ date हम चाहे, yeah
Disco में रहना late हम चाहे, yeah, yeah

आजु से देखो या बाजु से देखो तुम
चारों तरफ़ से लगती सुंदरी
यारों style से बोले mobile से
रहती कहाँ है? पूछो ये परी

चश्मा आँखों पे है, हाथों में है घड़ी
ग़ुस्से में है खड़ी, क्यूँ गुलाबी छड़ी?
(ओ, मामा, ओ, मामा, ओ, मामा)

ओ, मामा, मामा, मामा, हम सारे हैं मुंबईया
हम बेताले भी मिलके ताल में नाचे ता-थईया

Ooh-la-la, ooh-la-la, हम पीते मस्ती का प्याला
गोपाला, गोपाला, खुल जाए किस्मत का ताला
पीछे मुड़ के देख रहा क्यूँ? कह दे ना "काय झाला?"



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Harris Jayaraj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link