Ashkon Ke Moti

वो रुलाता है, रुलाए मुझे जी भर के, अदीम
आ, वो मेरी आँख है, मैं उसको रुलाऊँ कैसे?
...मैं उसको रुलाऊँ कैसे?

अश्कों के मोती हमने पिरोए तमाम रात
अश्कों के मोती हमने पिरोए तमाम रात

इक बेवफ़ा की याद में...
इक बेवफ़ा की याद में...
इक बेवफ़ा के याद में रोए तमाम रात

अश्कों के मोती हमने पिरोए तमाम रात
अश्कों के मोती हमने...

ऐसी गिरीं ज़हन पे यादों की बिजलियाँ
ऐसी गिरीं ज़हन पे यादों की बिजलियाँ
...यादों की बिजलियाँ

बैठे रहे ख़्यालों में...
बैठे रहे ख़्यालों में...
बैठे रहे ख़्यालों में खोए तमाम रात

अश्कों के मोती हमने पिरोए तमाम रात
अश्कों के मोती हमने...

कहने लगे वो सुन के मेरा हाल-ए-दिल के बस
आ, कहने लगे वो सुन के मेरा हाल-ए-दिल के बस
...मेरा हाल-ए-दिल के बस

इतनी सी बात पे क्या...
इतनी सी बात पे क्या...
"इतनी सी बात पे क्या रोए तमाम रात?"

अश्कों के मोती हमने पिरोए तमाम रात
अश्कों के मोती हमने पिरोए तमाम रात

इक बेवफ़ा के याद में...
इक बेवफ़ा के याद में...
इक बेवफ़ा के याद में...
इक बेवफ़ा के याद में रोए तमाम रात

अश्कों के मोती हमने पिरोए तमाम रात
अश्कों के मोती हमने पिरोए तमाम रात
अश्कों के मोती हमने...



Credits
Writer(s): Bhupender Singh, Ashk Ambalvi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link