Mera Jeevan Saathi Bichhad Gaya

ख़ुशी के साथ दुनिया में
हज़ारों ग़म भी होते हैं
जहाँ बजती है शहनाई
वहाँ मातम भी होते हैं

मेरा जीवन-साथी बिछड़ गया
लो, ख़त्म कहानी हो गई
लो, ख़त्म कहानी हो गई

मेरा जीवन-साथी बिछड़ गया
लो, ख़त्म कहानी हो गई
लो, ख़त्म कहानी हो गई
क़िस्मत ने किए वो दिल पे सितम
दो चाहने वाले मिल ना सके
क़िस्मत ने किए वो दिल पे सितम
दो चाहने वाले मिल ना सके

कहने को बहार आई थी, मगर
दो फूल ख़ुशी के खिल ना सके
कहने को बहार आई थी, मगर
दो फूल ख़ुशी के खिल ना सके

अरमानों का गुलशन उजड़ गया
बर्बाद जवानी हो गई
लो, ख़त्म कहानी हो गई
दिल देके यहाँ सब हार गए
दुनिया में किसी की जीत कहाँ
दिल देके यहाँ सब हार गए
दुनिया में किसी की जीत कहाँ

होंठों पे हैं शिकवे क़िस्मत के
वो प्यार-भरे अब गीत कहाँ
होंठों पे हैं शिकवे क़िस्मत के
वो प्यार-भरे अब गीत कहाँ

जब खेल ही दिल का बिगड़ गया
हर बात पुरानी हो गई
लो, ख़त्म कहानी हो गई



Credits
Writer(s): Shakeel Badayuni, Ali Naushad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link