Yeh Kahan Aa Gaye Hum

मैं और मेरी तन्हाई अक्सर ये बातें करते हैं
तुम होती तो कैसा होता, तुम ये कहती, तुम वो कहती
तुम इस बात पे हैराँ होती, तुम उस बात पे कितनी हँसती
तुम होती तो ऐसा होता, तुम होती तो वैसा होता
मैं और मेरी तन्हाई अक्सर ये बातें करते हैं

ये कहाँ आ गए हम, यूँ ही साथ-साथ चलते
तेरी बाँहों में हैं, जानम, मेरे जिस्म-ओ-जाँ पिघलते
तेरी बाँहों में हैं, जानम, मेरे जिस्म-ओ-जाँ पिघलते
ये कहाँ आ गए हम, यूँ ही साथ-साथ चलते

ये रात है या तुम्हारी ज़ुल्फ़ें खुली हुई हैं?
है चाँदनी या तुम्हारी नज़रों से मेरी राते धुली हुई हैं?
ये चाँद है या तुम्हारा कँगन, सितारे हैं या तुम्हारा आँचल?
हवा का झोंका है या तुम्हारे बदन की ख़ुशबू?

ये पत्तियों की है सरसराहट, कि तुमने चुपके से कुछ कहा है?
ये सोचता हूँ मैं कबसे गुमसुम कि जबकि मुझको भी ये ख़बर है
कि तुम नहीं हो, कहीं नहीं हो, मगर ये दिल है कि कह रहा है
कि तुम यहीं हो, यहीं कहीं हो

ओ, तू बदन है, मैं हूँ छाया, तू ना हो तो मैं कहाँ हूँ?
मुझे प्यार करने वाले, तू जहाँ है, मैं वहाँ हूँ
हमें मिलना ही था, हमदम, किसी राह भी निकलते
हमें मिलना ही था हमदम, किसी राह भी निकलते
ये कहाँ आ गए हम, यूँ ही साथ-साथ चलते

मेरी साँस-साँस महके, कोई भीना-भीना चंदन
तेरा प्यार चाँदनी है, मेरा दिल है जैसे आँगन
हुई और भी मुलायम मेरी शाम ढलत-ढलते
ओ, हुई और भी मुलायम मेरी शाम ढलत-ढलते
ये कहाँ आ गए हम, यूँही साथ साथ चलते

मजबूर ये हालात इधर भी है, उधर भी
तन्हाई की इक रात इधर भी है, उधर भी
कहने को बहुत कुछ है, मगर किससे कहें हम
कब तक यूँही ख़ामोश रहें और सहें हम

दिल कहता है दुनिया की हर एक रस्म उठा दें
दीवार जो हम दोनो में है, आज गिरा दें
क्यूँ दिल में सुलगते रहे लोगों को बता दें
हाँ, हमको मोहब्बत है, मोहब्बत है, मोहब्बत
अब दिल में यही बात इधर भी है, उधर भी

ये कहाँ आ गए हम, यूँ ही साथ-साथ चलते
ये कहाँ आ गए हम, ये कहाँ आ गए हम



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Shiv Hari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link