Tum Aa Gaye Ho Noor Aa Gaya (From "Aandhi")

तुम आ गए हो नूर आ गया है
तुम आ गए हो नूर आ गया है
नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी

जीने की तुमसे वजह मिल गई है
बड़ी बेवजह ज़िन्दगी जा रही थी
तुम आ गए हो नूर आ गया है

कहाँ से चले कहाँ के लिए
ये खबर नहीं थी मगर
कोई भी सिरा जहां जा मिला
वही तुम मिलोगे
हो... कहाँ से चले कहाँ के लिए
ये खबर नहीं थी मगर
कोई भी सिरा जहां जा मिला
वही तुम मिलोगे
के हम तक तुम्हारी दुआ आ रही थी

तुम आ गए हो नूर आ गया है
नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी
तुम आ गए हो नूर आ गया है

दिन डूबा नहीं रात दुबई नहीं
जाने कैसा है सफ़र
ख्वाबो के दिए आँखों में लिए
वही आ रहे थे
हो... दिन डूबा नहीं रात दुबई नहीं
जाने कैसा है सफ़र
ख्वाबो के दिए आँखों में लिए
वही आ रहे थे
जहां से तुम्हारी सदा आ रही थी

तुम आ गए हो नूर आ गया है
नहीं तो चरागों से लौ जा रही थी

जीने की तुमसे वजह मिल गई है
बड़ी बेवजह ज़िन्दगी जा रही थी
तुम आ गए हो नूर आ गया है



Credits
Writer(s): Rahul Dev Burman, Gulzar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link