Sansar Bananewale

अरे, ये दूध कौन पी गया?

संसार बनाने वाले, ओ, संसार बनाने वाले
ग़रीबों को भी याद रखना, ग़रीबों को भी याद रखना
संसार बनाने वाले, संसार बनाने वाले
ग़रीबों को भी याद रखना, ग़रीबों को भी याद रखना
संसार बनाने वाले

धन वालों के ऊँचे महल
या मंदिर आलीशान हों, मंदिर आलीशान
हो, मंदिर आलीशान हों, मंदिर आलीशन
निर्धन का दिल छोटा सा मंदिर
निर्धन का दिल छोटा सा मंदिर, आन बसो भगवान

ओ, लाज बचाने वाले, ओ, लाज बचाने वाले
ग़रीबों को भी याद रखना, ग़रीबों को भी याद रखना
ओ, लाज बचाने वाले, ओ, लाज बचाने वाले
ग़रीबों को भी याद रखना, ग़रीबों को भी याद रखना
संसार बनाने वाले

तेरी लीला सबसे न्यारी, तेरी लीला सबसे न्यारी
कभी समझ ना आई
राई को पर्वत करता है, राई को पर्वत करता है
पर्वत को कर राई, पर्वत को कर राई

गिरते को उठाने वाले, गिरते को उठाने वाले
ग़रीबों को भी याद रखना, ग़रीबों को भी याद रखना
गिरते को उठाने वाले, गिरते को उठाने वाले
ग़रीबों को भी याद रखना, ग़रीबों को भी याद रखना
संसार बनाने वाले

मज़े करें भगवान हमारे
भक्त की क़िस्मत खोटी, हो, भक्त की क़िस्मत खोटी
हो, भक्त की क़िस्मत खोटी, हो, भक्त की क़िस्मत खोटी
अरे, तुम तो खाओ प्रभु दूध-मलाई, तुम तो खाओ प्रभु दूध
ओ, प्रभु दूध, ओ, प्रभु दूध-मलाई, हमें ना मिलती रोटी

माखन को चुराने वाले, माखन को चुराने वाले
ग़रीबों को भी याद रखना, ग़रीबों को भी याद रखना
माखन को चुराने वाले, माखन को चुराने वाले
ग़रीबों को भी याद रखना, ग़रीबों को भी याद रखना
संसार बनाने वाले



Credits
Writer(s): Jalalabadi Qamar, Bhagatram Devichand Sharma, Husanlal Devichand Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link