Tauba Yeh Matwali Chaal (From "Patthar Ke Sanam")

तौबा, ये मतवाली चाल, झुक जाए फूलों की डाल
तौबा, ये मतवाली चाल, झुक जाए फूलों की डाल
चाँद और सूरज आ कर माँगे तुझसे रंग-ए-जमाल
हसीना, तेरी मिसाल कहाँ?

तौबा, ये मतवाली चाल, झुक जाए फूलों की डाल
चाँद और सूरज आ कर माँगे तुझसे रंग-ए-जमाल
हसीना, तेरी मिसाल कहाँ?
तौबा, ये मतवाली चाल...

सितम ये अदाओं की रानाइयाँ हैं
सितम ये अदाओं की रानाइयाँ हैं
क़यामत है क्या, तेरी अंगड़ाइयाँ हैं
बहार-ए-चमन हो, घटा हो, धनक हो
बहार-ए-चमन हो, घटा हो, धनक हो
ये सब तेरी सूरत की परछाइयाँ हैं

कि तन से उड़ता गुलाल कहाँ
तौबा, ये मतवाली चाल, झुक जाए फूलों की डाल
चाँद और सूरज आ कर माँगे तुझसे रंग-ए-जमाल
हसीना, तेरी मिसाल कहाँ?
तौबा, ये मतवाली चाल...

तौबा, ये मतवाली चाल, झुक जाए फूलों की डाल
तौबा, ये मतवाली चाल, झुक जाए फूलों की डाल
चाँद और सूरज आ कर माँगे तुझसे रंग-ए-जमाल
हसीना, तेरी मिसाल कहाँ?

तौबा, ये मतवाली चाल, झुक जाए फूलों की डाल
चाँद और सूरज आ कर माँगे तुझसे रंग-ए-जमाल
हसीना, तेरी मिसाल कहाँ?
तौबा, ये मतवाली चाल...

यही दिल में है, तेरे नज़दीक आ के
यही दिल में है, तेरे नज़दीक आ के
मिलूँ तेरी पलकों पे पलकें झुका के
जो तुझ सा हसीं सामने हो तो कैसे
जो तुझ सा हसीं सामने हो तो कैसे
चला जाऊँ पहलू में दिल को बचा के?

मेरी ऐसी मजाल कहाँ
तौबा, ये मतवाली चाल, झुक जाए फूलों की डाल
चाँद और सूरज आ कर माँगे तुझसे रंग-ए-जमाल
हसीना, तेरी मिसाल कहाँ?
तौबा, ये मतवाली चाल...

हूँ मैं भी दीवानों का इक शाहज़ादा
हूँ मैं भी दीवानों का इक शाहज़ादा
तुझे देख कर हो गया कुछ ज़ियादा
ख़ुदा के लिए, मत बुरा मान जाना
ख़ुदा के लिए, मत बुरा मान जाना
ये लब छू लिए हैं यूँ ही बे-इरादा

नशे में इतना ख़याल कहाँ
तौबा, ये मतवाली चाल, झुक जाए फूलों की डाल
चाँद और सूरज आ कर माँगे तुझसे रंग-ए-जमाल
हसीना, तेरी मिसाल कहाँ?
तौबा, ये मतवाली चाल...



Credits
Writer(s): Laxmikant Pyarelal, Majrooh Sultanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link