Tik Tik Plastic

टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक
क़सम ये खाए रे
टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक
Plastic टिक ना पाए रे

टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक
क़सम ये खाए रे
टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक
Plastic टिक ना पाए रे

अगर सुन लो, जो सँभलें ना हम तो bomb ये फट जाएगा
कि बहती सी, हाँ, नदिया का ये पानी रुक जाएगा

अगर सुन लो, जो सँभलें ना हम तो bomb ये फट जाएगा
कि बहती सी, हाँ, नदिया का ये पानी रुक जाएगा
कि कर दो रहम, हाँ, धरती का ये दम भी घुट जाएगा
कि क़ुदरत की, हाँ, नस-नस में ज़हर ये बस जाएगा

Plastic के हम सब मोहताज हैं
कैसा ये समाज है?
कल ना हो, हाथों में आज है
मौक़ा ये अब ना गँवाएँ रे

टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक
क़सम ये खाए रे
टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक
Plastic टिक ना पाए रे

टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक
क़सम ये खाए रे
टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक
Plastic टिक ना पाए रे

Situation drastic है, जहाँ देखो वहीं plastic है
Situation drastic है, जहाँ देखो वहीं...
थैली, बोतल, straw इत्यादी, ज़र्रे-ज़र्रे में फैला दी
ना घट पाएँ, ना मिट पाएँ, रह-रह के toxic बन जाएँ

इससे छुटकारा तो नहीं
पर है एक सरल उपाए रे
Single use plastic को
हम कह दें bye-bye रे

टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक
क़सम ये खाए रे
टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक
Plastic टिक ना पाए रे

हम जो मिल कर ठान लें अगर वक़्त ये बदल जाएगा
कि इस धरती के काँधे से ये बोझा हट जाएगा

Refuse, reduce, reuse, recycle
ये नए रिवाज हैं
Plastic वाली smile सारे पोंछ के
आओ, खुल के मुस्कुराएँ रे

टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक
क़सम ये खाए रे
टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक
Plastic टिक ना पाए रे

टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक
क़सम ये खाए रे
टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक
Plastic टिक ना पाए रे

टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक
क़सम ये खाए रे
टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक, टिक-टिक
Plastic टिक ना पाए रे



Credits
Writer(s): Shanatanu Mukherjee, Swanand Kirkire
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link