Na Woh Inkar Karti Hai

ना वो इनकार करती है, ना वो इक़रार करती है
ना वो इनकार करती है, ना वो इक़रार करती है
हमें फिर भी यक़ीं है, वो हमीं से प्यार करती है
ना वो इनकार करती है, ना वो इक़रार करती है

ना वो इनकार करता है, ना वो इक़रार करता है
ना वो इनकार करता है, ना वो इक़रार करता है
हमें फिर भी यक़ीं है, वो हमीं से प्यार करता है
ना वो इनकार करता है, ना वो इक़रार करता है

अजब लड़की, वो जब मिलती, यूँ रह जाती है शरमा के

अजब लड़की, वो जब मिलती, यूँ रह जाती है शरमा के
कभी बालों के पीछे मुँह छुपा लेती है घबरा के
अजब लड़का है, रस्ते से गुज़र जाता है टकरा के
मज़ा आता है उसको यूँ ही मेरे दिल को तड़पा के

जलाने को मुझे, औरों से आँखें चार करता है
ना वो इनकार करता है, ना वो इक़रार करता है
हमें फिर भी यक़ीं है, वो हमीं से प्यार करता है
ना वो इनकार करती है, ना वो इक़रार करती है

जो देखो तो बड़ी मासूम, बिल्कुल अजनबी है वो

जो देखो तो बड़ी मासूम, बिल्कुल अजनबी है वो
मगर जब मैं नहीं होता तो मुझको सोचती है वो
वो छुप-छुप के मुझी को देखता रहता है रोज़ाना
मगर जब सामने आता है, बन जाता है अनजाना

बिना मेरी इजाज़त वो मेरा दीदार करती है
ना वो इनकार करती है, ना वो इक़रार करती है
हमें फिर भी यक़ीं है, वो हमीं से प्यार करती है
ना वो इनकार करता है, ना वो इक़रार करता है
हमें फिर भी यक़ीं है, वो हमीं से प्यार करता है



Credits
Writer(s): Nida Fazli, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link