Ye Ladki Zarasi Diwani Lagti Hai

मैं अकेला, रात का मेला, तू कहाँ से आई?
ऐसे में तू भूल के रस्ता मुझसे आ टकराई

ये लड़की ज़रा सी दीवानी लगती है
मुझे तो ये गुड़िया जापानी लगती है
ये लड़की ज़रा सी दीवानी लगती है
मुझे तो ये गुड़िया जापानी लगती है

ऐसी नाज़ुक है ये, ग़लती से इसे कोई छू ले तो ये टूट जाए
हे, ऐसी नाज़ुक है ये, ग़लती से इसे कोई छू ले तो ये टूट जाए
चाबी से ये चले, चाबी से ये रुके
चाबी से ये हँसे, रूठ जाए

है काँच की ये गुड़िया, काग़ज़ की ये पुड़िया
किसी शैतान की नानी लगती है

ये लड़की ज़रा सी दीवानी लगती है
मुझे तो ये गुड़िया जापानी लगती है

हम अकेला, रात के मेले, तू कहाँ से आया?
ऐसे में तू भूल के रस्ता, हम से आ टकराया

ये लड़का ज़रा सी दीवाना लगता है
गाड़ी का कोई model पुराना लगता है
ये लड़का ज़रा सी दीवाना लगता है
गाड़ी का कोई model पुराना लगता है

आते-जाते हुए रस्ते पे खड़े, बड़े देखे ऐसे दीवाने
ऐसा क्या?

आते-जाते हुए रस्ते पे खड़े, बड़े देखे ऐसे दीवाने
जहाँ देखी कोई अच्छी सूरत, अजी, वहीं रुके किसी बहाने
ऐसे hero बन के गा रहा है जो ये
किसी नई फ़िल्म का गाना लगता है

ये लड़का ज़रा सा दीवाना लगता है
गाड़ी का कोई model पुराना लगता है
ये लड़की ज़रा सी दीवानी लगती है
मुझे तो ये गुड़िया जापानी लगती है

ये लड़का ज़रा सा दीवाना लगता है
गाड़ी का कोई model पुराना लगता है
ये लड़की ज़रा सी दीवानी लगती है
मुझे तो ये गुड़िया जापानी लगती है



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link