An Evening In Paris (From "Ae Dil Hai Mushkil")

अजी, ऐसा मौका फिर कहाँ मिलेगा
हमारे जैसा दिल कहाँ मिलेगा
आओ तुमको दिखलाता हूँ
Paris की एक रंगीं शाम
देखो, देखो, देखो, देखो, देखो
An evening in Paris

अजी, ऐसा मौका फिर कहाँ मिलेगा
हमारे जैसा दिल कहाँ मिलेगा
आओ तुमको दिखलाता हूँ
Paris की एक रंगीं शाम
देखो, देखो, देखो, देखो, देखो
An evening in Paris

देखो ये परियों की टोली
मीठी-मीठी जिनकी बोली
क्या-क्या दिल पर रंग जमाए
जलवों की ये आँख-मिचौली

देखो ये परियों की टोली
मीठी-मीठी जिनकी बोली
क्या-क्या दिल पर रंग जमाए
जलवों की ये आँख-मिचौली

अजी, ऐसा मौका फिर कहाँ मिलेगा
हमारे जैसा दिल कहाँ मिलेगा
आओ तुमको दिखलाता हूँ
Paris की एक रंगीं शाम
देखो, देखो, देखो, देखो, देखो
An evening in Paris

हाथों में हाथों को डाले
फिरते हैं आशिक़ निराले
ढूँढो यहाँ तुम भी साथी
मिल जाएँगे हुस्न वाले

हाथों में हाथों को डाले
फिरते हैं आशिक़ निराले
ढूँढो यहाँ तुम भी साथी
मिल जाएँगे हुस्न वाले

अजी, ऐसा मौका फिर कहाँ मिलेगा
हमारे जैसा दिल कहाँ मिलेगा
आओ तुमको दिखलाता हूँ
Paris की एक रंगीं शाम
देखो, देखो, देखो, देखो, देखो
An evening in Paris

अपने दिल का दामन भर लो
मर जाओगे, प्यार कर लो
कल का सपना किसने देखा
इन राहों से आज गुज़र लो

अपने दिल का दामन भर लो
मर जाओगे, प्यार कर लो
कल का सपना किसने देखा
इन राहों से आज गुज़र लो

अजी, ऐसा मौका फिर कहाँ मिलेगा
हमारे जैसा दिल कहाँ मिलेगा
आओ तुमको दिखलाता हूँ
Paris की एक रंगीं शाम
देखो, देखो, देखो, देखो, देखो
An evening in Paris

अजी, ऐसा मौका फिर कहाँ मिलेगा
हमारे जैसा दिल कहाँ मिलेगा
आओ तुमको दिखलाता हूँ
Paris की एक रंगीं शाम
देखो, देखो, देखो, देखो, देखो
An evening in Paris

An evening in Paris
An evening in Paris



Credits
Writer(s): Jaikishan Shankar, Jaipuri Hasrat
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link